अभिषेक बच्चन और आराध्या संग वक्त बिताना ज्यादा प्रिय, करियर पर खुलकर बोलीं ऐश्वर्या राय
Aishwarya Red Sea Film Festival 2025: सऊदी अरब में आयोजित 5वें रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान खींचा। रेड कार्पेट पर उनकी मौजूदगी और शाही अंदाज ने इवेंट की लाइमलाइट चुरा ली। लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ उनके लुक की नहीं रही, बल्कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके साफगोई भरे जवाबों की भी खूब चर्चा हो रही है।
ऐश्वर्या ने अपनी प्रोफेशनल चॉइस, इनसिक्योरिटी और पर्सनल लाइफ की प्राथमिकताओं पर खुलकर बात की। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन ने बताया कि उनकी निजी ज़िंदगी उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी आराध्या की देखभाल और पति अभिषेक बच्चन के साथ समय बिताने में इतनी व्यस्त रहती हैं कि फिल्मों के लिए समय निकाल पाना हमेशा आसान नहीं होता।
ऐश्वर्या ने साफ कहा कि अगर मैं फिल्में साइन नहीं करती, तो भी मुझे कोई इनसिक्योरिटी महसूस नहीं होती। परिवार मेरे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना मेरा करियर। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनके मन में कभी इनसिक्योरिटी की भावना आई ही नहीं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ऐश्वर्या इनसिक्योरिटी पर सवाल का जवाब देती दिखती हैं।
ऐश्वर्या ने कहा कि मुझे सच में समझ नहीं आता, क्योंकि मैंने कभी इनसिक्योरिटी फील नहीं की। मेरे लिए यह कभी ड्राइविंग फोर्स नहीं रही। लोगों की कई आवाजें आपके दिमाग को प्रभावित कर सकती हैं, पर मेरे फैसलों में यह कभी अहम नहीं रही। सेशन के दौरान ऐश्वर्या ने अपनी डेब्यू तमिल फिल्म ‘इरुवर’ के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि निर्देशक मणिरत्नम ने उनसे साफ कहा था कि यह फिल्म उनके ‘लॉन्च’ के लिए नहीं, बल्कि एक कहानी को कहने के लिए बनाई जा रही है।
ये भी पढ़ें- उर्मिला मातोंडकर संग रिश्ते पर बोले राम गोपाल वर्मा, अफवाहों पर जताई नाराजगी
ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि लोग सोचते थे कि मेरे जैसे पेजेंट विनर का एक भव्य लॉन्च होगा। लेकिन मणि सर ने कहा कि इरुवर तुम्हारे लॉन्च के बारे में नहीं है। मैंने तुरंत कहा कि यही फिल्म मैं करना चाहती हूं, क्योंकि यह एक कहानी है जिसका मैं हिस्सा बनना चाहती हूं। उनके मुताबिक, तब से आज तक उन्होंने वही रास्ता चुना जिसमें कहानी और किरदार का महत्व सबसे ऊपर रहा।