अहान पांडे, अनीत पड्डा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ahaan Panday Aneet Padda Dating Rumors: साल 2025 की सबसे बड़ी हिट लव स्टोरी ‘सैयारा’ से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अहान पांडे और अनीत पड्डा एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में दोनों को मुंबई के एक मॉल में शॉपिंग करते हुए देखा गया, जहां उनके बीच का एक क्यूट मोमेंट कैमरे में कैद हो गया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस के बीच इनकी डेटिंग की खबरें तेजी से फैल रही हैं।
दरअसल, मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, बल्कि अहान और अनीत को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब उनकी ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग भी चर्चा का विषय बन गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सैयारा’ के ब्लॉकबस्टर बनने के बाद अहान और अनीत जश्न मनाने के लिए सिंगापुर की एक शॉर्ट ट्रिप पर गए थे। वहां से लौटने के बाद उन्हें पहली बार साथ में मुंबई में स्पॉट किया गया। सामने आए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों मॉल के एक शोरूम से बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था, शायद इस इरादे से कि लोग उन्हें पहचान न सकें, लेकिन पपाराजी ने उन्हें तुरंत पहचान लिया और कैमरे में कैद कर लिया।
वीडियो में एक दिलचस्प पल भी देखने को मिला, जब अहान पांडे ने अनीत पड्डा का हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अनीत ने पपाराजी को देखकर हल्का सा मना कर दिया। यह छोटा-सा मोमेंट सोशल मीडिया पर छा गया और फैंस ने डेटिंग के कयास लगाने शुरू कर दिए।
ये भी पढ़ें- हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की दिल्ली में हत्या, पार्किंग विवाद में गई जान, दो आरोपी गिरफ्तार
वीडियो पर लगातार फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “वो अनीत पड्डा का हाथ थामना चाहता था।” दूसरे ने कहा कि “ये दोनों पक्का ही रिलेशनशिप में हैं।” एक और फैन ने कमेंट किया कि “हम इन्हें फिर से साथ में स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।” वहीं, एक यूजर ने इन्हें “इस दशक का बेस्ट कपल” तक कह दिया।
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘सैयारा’ ने रिलीज के 21 दिनों में भारत में 308.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 508.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जिससे यह 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो गई है। हालांकि, फैंस अब इनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।