सैयारा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज के बाद से ही लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में आई थी और इसके साथ ही अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। फिल्म में अहान पांडे ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है, वहीं अनीत पड्डा ने भी अपने शानदार स्क्रीन प्रेजेंस से सभी को प्रभावित किया।
‘सैयारा’ को 45 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था, लेकिन रिलीज के तीन हफ्तों के अंदर ही इसने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। हालांकि अब इसकी कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है।
ओपनिंग डे पर ‘सैयारा’ ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 21 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन इसका कलेक्शन 26 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि तीसरे दिन इसने 35.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। चौथे और पांचवें दिन फिल्म ने क्रमशः 24 करोड़ और 25 करोड़ रुपये बटोरे। छठे दिन 21.5 करोड़, सातवें दिन 19 करोड़ और आठवें दिन 18 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ।
दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने फिर से जोर पकड़ा और नौवें दिन 26.5 करोड़ रुपये तथा दसवें दिन 30 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद 11वें दिन 9.25 करोड़, 12वें दिन 10 करोड़, 13वें दिन 7.5 करोड़, 14वें दिन 6.5 करोड़, 15वें दिन 4.5 करोड़, 16वें दिन 6.75 करोड़, 17वें दिन 8 करोड़, 18वें दिन 2.35 करोड़, 19वें दिन 2.5 करोड़ और 20वें दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ।
अब 21वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को ‘सैयारा’ ने लगभग 1.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। हालांकि ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं और फाइनल कलेक्शन में थोड़ा बदलाव संभव है।
ये भी पढ़ें- 21 दिनों बाद सैयारा का जलवा बरकरार, धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 से ज्यादा कलेक्शन
इस तरह, ‘सैयारा’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 308.45 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने अपनी लागत से सात गुना ज्यादा कमाई कर ली है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि तीसरे हफ्ते में कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन इतने बड़े स्तर पर पहुंचने के बाद यह फिल्म पहले ही 2025 की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है। फिलहाल फिल्म की धमाकेदार कहानी, बेहतरीन म्यूजिक और लीड स्टार्स के ताजगी भरे परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया है।