अहान पांडे के जन्मदिन पर इमोशनल हुईं अनीत पड्डा, कहा- 'तुम्हारे नोटपैड में लिखे विचार दुर्लभ और जादुई हैं'
Ahaan Panday Birthday: सुपरहिट फ़िल्म ‘सैयारा’ से रातोंरात स्टारडम हासिल करने वाले अभिनेता अहान पांडे के 28वें जन्मदिन पर उनकी दोस्त और को-एक्टर अनीत पड्डा ने उन्हें बेहद ख़ास अंदाज़ में बधाई दी है। अनीत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अहान के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा, जिसमें वह अहान के व्यक्तित्व और उनके भविष्य को लेकर भावुक नज़र आईं।
अनीत पड्डा ने अपने पोस्ट में बताया कि अहान सिर्फ़ एक अभिनेता नहीं, बल्कि वैचारिक रूप से बहुत गहरे और निस्वार्थ इंसान हैं।
अनीत पड्डा ने अपने पोस्ट की शुरुआत में ही अहान के साथ बिताए गए पलों और उनके अनोखे व्यक्तित्व का ज़िक्र किया। उन्होंने लिखा:
“मैंने भविष्य देखा है। मैंने देखा है कि जब तुम ज़ोर से हँसते हो, तो आस-पास से गुज़रने वाले लोग भी मुस्कुरा देते हैं, वे खुद को रोक नहीं पाते… मैंने देखा है कि जब तुम्हारी आँखें किसी बूढ़ी औरत को, जो अपने पौधों को पानी दे रही होती है, अनजाने में देखती हुई सोच में खो जाती हैं, तुम दुनिया के हर रंगों के बारे में गहराई से विचार करते हो।”
उन्होंने अहान के नोटपैड में लिखे दुर्लभ और जादुई विचारों की भी तारीफ़ की, और कहा कि उनके कैमरे का लेंस आम चीज़ों में भी ख़ूबसूरती ढूँढ लेता है।
ये भी पढ़ें-‘तलाक की अफवाह फैलाने वालों को तमाचा’, ऐश्वर्या-आराध्या संग न्यू ईयर मनाने निकले अभिषेक बच्चन
अनीत ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अहान के माता-पिता को उन पर कितना भरोसा है।
माता-पिता का भरोसा: अनीत ने बताया कि अहान के माता-पिता हर वीडियो कॉल पर प्यार से पूछते हैं कि अहान ठीक हैं या नहीं।
दादी का गर्व: उन्होंने डीन आंटी (अहान की माँ) का ज़िक्र करते हुए कहा कि वह हर बार पोस्टर देखकर रो पड़ती हैं, और अपने बेटे की अच्छाई और आत्मा पर गर्व करती हैं। अनीत ने कहा, “दादी हमेशा तुम पर गर्व करती थीं।”
अजनबियों पर असर: अनीत ने यह भी बताया कि अहान से बात करने के बाद अजनबियों का दिन बेहतर हो जाता है और सिक्योरिटी गार्ड भी उनके साथ बात करने का इंतज़ार करता है।
अपने पोस्ट के अंत में अनीत ने अहान को उनकी हिट फ़िल्म ‘सैयारा’ से जोड़ा और कहा, “दुनिया रुककर तुम्हें देखती है। तुम हमेशा से एक स्टार थे… मैंने तब भी भविष्य देखा था और अब भी देखती हूँ। यह सब सच होने वाला है। हैप्पी बर्थडे अहान, मुझे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा।”
‘सैयारा’ की सफलता के बाद अहान और अनीत की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस की पसंदीदा बन गई है।