अगस्त्य नंदा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Agastya Nanda Qualification: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। स्टार किड होने के बावजूद अगस्त्य सिर्फ अपनी फैमिली बैकग्राउंड के कारण नहीं, बल्कि अपनी पढ़ाई-लिखाई और क्रिएटिव टैलेंट की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर अगस्त्य नंदा कितने पढ़े-लिखे हैं और उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है।
अगस्त्य नंदा का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ, जहां कला, बिजनेस और सिनेमा का गहरा मेल देखने को मिलता है। उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त्य ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन मुंबई के प्रतिष्ठित बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पूरी की। यह स्कूल कई सेलेब्रिटी किड्स की पढ़ाई के लिए जाना जाता है और अगस्त्य का शैक्षणिक आधार यहीं से मजबूत हुआ।
मुंबई में शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद अगस्त्य आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए। उन्होंने लंदन के मशहूर सेवनओक्स स्कूल में एडमिशन लिया, जहां से उन्होंने अपनी सेकेंडरी एजुकेशन पूरी की। यह स्कूल अपनी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और क्रिएटिव माहौल के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगस्त्य ने यहीं से अपनी ग्रेजुएशन भी कंप्लीट की। हालांकि, उन्होंने अपने कोर्स के विषय को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन माना जाता है कि उनकी पढ़ाई का फोकस आर्ट्स और क्रिएटिव फील्ड से जुड़ा रहा है। अगस्त्य नंदा का झुकाव शुरू से ही क्रिएटिविटी की ओर रहा है। पढ़ाई के दौरान ही अगस्त्य ने शॉर्ट फिल्म्स पर काम किया।
ये भी पढ़ें- सोहा अली खान ने झटपट बनाया हेल्दी ग्रीन जूस, न्यू ईयर पर फैंस को दी खास रेसिपी
फिल्मी करियर की बात करें तो अगस्त्य नंदा ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने आर्ची का लीड रोल निभाया, जबकि उनके अपोजिट शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान नजर आई थीं। अब अगस्त्य अपनी नई फिल्म ‘इक्कीस’ के जरिए दर्शकों के सामने एक बार फिर खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं। 1 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म से उनके करियर को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें हैं।