इस OTT पर प्लेटफॉर्म धमाल मचाएगी किंगडम
Kingdom OTT Release: विजय देवरकोंडा और भाग्यश्री बोरसे की फिल्म ‘किंगडम’ ने 31 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धुआंधार शुरुआत की। पहले ही दिन फिल्म ने 15.75 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। विजय देवरकोंडा की फिल्म के निर्देशन की कमान गौतम तिन्ननुरी ने संभाली है, जबकि इसका निर्माण नागा वामसी और साई सौजन्या ने सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के बैनर तले किया है।
सिनेमाघरों में रिलीज के ठीक चार हफ्ते बाद, ‘किंगडम’ ओटीटी पर भी दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार है। खबर है कि इस तेलुगु फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने हासिल कर लिए हैं। यदि सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो अगस्त के आखिरी हफ्ते में यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो सकती है।
तेलुगु में बनी फिल्म ‘किंगडम’ को हिंदी में ‘साम्राज्य’ के नाम से रिलीज किया गया है, जिससे उत्तर भारत के दर्शक भी विजय देवरकोंडा के अभिनय का लुत्फ उठा सकें। फिल्म में भाग्यश्री बोरसे ने भी दमदार प्रदर्शन किया है और यह जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म का संगीत दिया है अनिरुद्ध रविचंदर ने, जिनके बैकग्राउंड स्कोर और गानों ने फिल्म को एक खास ऊंचाई दी है।
निर्देशक गौतम तिन्ननुरी की स्टोरी टेलिंग और विजुअल प्रेजेंटेशन ने फिल्म को एक भव्य अनुभव बना दिया है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, उनके लिए नेटफ्लिक्स एक सुनहरा मौका लेकर आ रहा है। ‘किंगडम’ को आप अपने घर में बैठकर आराम से देख सकते हैं, वह भी उसी क्वालिटी और अनुभव के साथ। अगस्त के अंतिम सप्ताह में फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2
विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस हिलाया। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो ओपनिंग डे पर फिल्म ने 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया। किंगडम की पहले दिन तेलुगु में 57.87 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही थी। वहीं, ओवरऑल सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी 63.56 प्रतिशत रही तो शाम को 50.12 फीसदी और नाइट शो में 61.27 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही थी।