आफताब शिवदासानी के अनसुने किस्से, क्या आप जानते हैं करिश्मा कपूर के कजिन हैं एक्टर
मुंबई: आफताब शिवदासानी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत मस्त नाम की फिल्म से की थी, जिसे रामगोपाल वर्मा ने बनाया था, फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वह कसूर और मस्ती जैसी फिल्मों में नजर आए, उनकी अधिकतर फिल्में फ्लॉप साबित हुई। ऐसे में उनका बॉलीवुड में करियर कोई खास नहीं रहा। कम ही लोग जानते हैं उन्होंने 14 महीने की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। वह फैरेक्स बेबी के प्रचार में नजर आए थे। इसके बाद वह रसना की ऐड में भी दिखाई दिए। 90 के दशक में बाल कलाकार के रूप में उन्होंने ढेरों विज्ञापनों और फिल्मों के लिए काम किया।
आफताब शिवदासानी ने बाल कलाकार के तौर पर कई फिल्मों में भी काम किया था, 1987 में वो अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया में नजर आए थे। 1988 में आई फिल्म शहंशाह में भी वह नजर आए थे। इसके अलावा 1989 में आई फिल्म चालबाज में भी बाल कलाकार के रूप में नजर आए। वह अब भी बॉलीवुड का हिस्सा बने हुए हैं, भले ही उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई हो, लेकिन कॉमेडी फिल्मों में उन्होंने अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की। मस्ती नाम की फिल्म से उन्हें खास पहचान मिली। फिर वह ग्रेट ग्रैंड मस्ती में नजर आए और अब वह मस्ती 4 में भी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- मंकीमैन में सुपर हीरो बनेंगे जॉन अब्राहम, परमाणु के बाद फिर अभिषेक शर्मा के साथ
आफताब शिवदासानी करीना कपूर और करिश्मा कपूर के रिश्तेदार हैं। इस बारे में कम ही लोग जानते हैं कि रिश्ते में करीना और करिश्मा दोनों उनकी कजिन सिस्टर्स हैं। करीना और करिश्मा की मां बबीता के पिता आफताब शिवदासानी के पिता के अंकल थे। ऐसे में आफताब शिवदासानी करीना कपूर और करिश्मा कपूर के साथ कजिन का रिश्ता शेयर करते हैं। आफताब शिवदासानी को अब तक कई अवार्ड भी मिल चुके हैं। साल 2000 में आई फिल्म मस्त के लिए उन्हें जी सिने अवार्ड से नवाजा गया था, तो वहीं कसूर फिल्म के लिए भी उन्हें अवार्ड मिला था। साल 2005 में आई मस्ती फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड मिला था।