Photo: Instagram
मुंबई: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से मशहूर हुई अदा शर्मा अपनी अगली फिल्म ‘कमांडो’ के प्रमोशन के दौरान अचानक बीमार पड़ गईं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदा की तबीयत फूड एलर्जी और गंभीर डायरिया की वजह से अचानक बिगड़ गई है। बुधवार रात अभिनेत्री के तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आई थी, जिसके बाद टीम ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि, इस खबर पर अभी एक्ट्रेस या उनकी टीम से कोई बयान नहीं आया है। फैंस इस खबर को सुनकर काफी शॉक्ड हैं।
अदा इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘कमांडो’ का प्रमोशन करने में बिजी हैं। ‘द केरला स्टोरी’ की सफलता के बाद उनके फैंस को उनकी फिल्म ‘कमांडो’ का इंतजार कर रहे है। बता दें कि साल 2017 के सीक्वल ‘कमांडो 2’ में अदा शर्मा ने मुख्य अभिनेत्री के रूप में पूजा की जगह ली और 2019 में ‘कमांडो 3’ आई, जिसमें विद्युत और अदा ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी। अब वेब सीरीज ‘कमांडों’ में प्रेम और अदा नजर आएंगे।