मुंबई: दीया मिर्जा (Dia Mirza) बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी सादगी ने लाखों दिल जीते हैं। यहां तक कि उसकी शादी जो किसी सपने से कम नहीं थी, फिर भी अदाकारा ने साबित कर दिया कि शादी के दिन को खास बनाने के लिए किसी बड़े इवेंट की जरूरत नहीं है। खैर, अब दीया मिर्जा एक मां हैं और अपनी लाइफ के इस फेज को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हैं। पहली बार अभिनेत्री ने एक तस्वीर पोस्ट कर अपने बेटे अव्यान का चेहरा दिखाया है।
इस तस्वीर में आप देख सकते है कि दिया ने बेटे को अपने बाहों में उठाया हुआ है। अभिनेत्री इस दौरान धारीदार टी-शर्ट पहनी हुई नजर आई और साथ ही वह अपने बेटे को प्यार से देख रही है, जो अपनी माँ की बाहों में सो रही है।
अभिनेत्री ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- ‘इमेजिन @vaibhav.rekhi #SunsetKeDiVane’। जैसे ही दिया ने पोस्ट साझा किया, करिश्मा कपूर, बिपाशा बसु, अदिति राव हैदरी, गुल पनाग जैसे कई सेलेब्स ने दिल के इमोजी को पोस्ट करते हुए शुभकामनाएं दी। आपको बता दें, हाल ही में दीया ने अपने कुर्ग वेकेशन से कई तस्वीरें शेयर की थी, जहां उन्होंने अपने पति वैभव रेखी के साथ वैलेंटाइन डे मनाया।