उत्तर कुमार मामले में बड़ा ट्विस्ट, एक्टर को मिली रहत, पीड़िता ने मेडिकल से किया इनकार
Uttar Kumar Case New Twist: हरियाणवी फिल्म के एक्टर डायरेक्टर उत्तर कुमार को लेकर एक एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाया था। एक्ट्रेस का आरोप था कि उत्तर कुमार ने उन्हें शादी का झांसा देकर और फिल्म में काम दिलवाने के बहाने उनका बलात्कार किया। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़िता ने मेडिकल टेस्ट से इनकार किया है। उत्तर कुमार को रहत मिल गई है।
पीड़िता ने इसकी शिकायत 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन पुलिस स्टेशन में की थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, उसके बाद पीड़िता ने हाईकोर्ट में अपील की। कोर्ट के आदेश के करीब 25 दिन बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता ने तंग आकर 6 सितंबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर सुसाइड की कोशिश की। तब पीड़िता को बचा लिया गया। इसके बाद इस मामले में उत्तर कुमार की गिरफ्तारी हुई, लेकिन अब उन्हें बेल मिल गई है।
ये भी पढ़ें- टीवी पर कमबैक करेंगे अहम शर्मा, सीरियल ‘संपूर्ण’ से होगी वापसी
उत्तर कुमार को बेल इसलिए मिली, क्योंकि पीड़िता ने मेडिकल टेस्ट से इनकार कर दिया था। इसके बाद बचाव पक्ष ने कोर्ट में अपील की और यह दलील दी कि उत्तर कुमार शादीशुदा हैं। 55 साल के हैं। उनके दो बच्चे हैं। उनके खिलाफ कोई आपराधिक हिस्ट्री नहीं है, उन्होंने जांच के दौरान पूरा सहयोग किया है और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। वहीं पीड़िता भी बालिग है और उसे पहले से पता था कि उत्तर कुमार शादीशुदा है और वह मेडिकल जांच के लिए इनकार कर रही है।
बचाव पक्ष की दलीलों के बाद एससी/एसटी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश गौरव शर्मा ने उत्तर कुमार को 2 लाख रुपए के बॉन्ड और इतनी ही रकम के दो जमानती बॉन्ड भरने का आदेश दिया और उसके बाद उन्हें बेल मिल गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कुमार को अमरोहा से गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पीड़िता की बात करें तो बताया जाता है कि वह मूल रूप से हापुड़ के रहने वाली है लेकिन अभी वह नोएडा के सेक्टर 53 में रहती हैं।
पीड़िता हरियाणवी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और वह उत्तर कुमार के साथ कई गानों में काम कर चुकी हैं। उत्तर कुमार के खिलाफ पीड़िता ने जब आरोप लगाया था उस समय उत्तर कुमार को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में खूब चर्चा हुई थी, लेकिन फिलहाल उत्तर कुमार को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि पीड़िता के मेडिकल टेस्ट से इनकार के बाद इस मामले में बड़ा ट्विस्ट आ गया है।