मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। ऐसे में वह एक बार फिर अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
दरअसल, एक्टर ने लंबे वक्त बाद कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है और इस फिल्म में उनके साथ मल्टी स्टार्स नजर आए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा का विषय बन गई है। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जो कई लोगों के दिल को छू गया, लेकिन कुछ नेटिजन्स ने इसे ट्रोलिंग का मौका बना लिया।
अभिषेक बच्चन ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “मैं एक बार गायब होना चाहता हूं, खुद में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त बस अपने लिए चाहता हूं।” इस गहरे संदेश के साथ उन्होंने कैप्शन में जोड़ा, “कभी-कभी खुद से मिलने के लिए खुद से ‘मिसिंग’ होना पड़ता है।”
यूजर्स ने किया ट्रोल
इस पोस्ट को जहां उनके कुछ फैंस ने आत्ममंथन और सेल्फ-केयर से जोड़ा, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिषेक पर तंज कसना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “इतनी फ्लॉप फिल्मों के बाद मिसिंग होना तो बनता है।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “आप पहले से ही बॉलीवुड से मिसिंग हैं।” कुछ लोगों ने उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का जिक्र करते हुए निजी टिप्पणियां भी कीं।
इसके साथ ही एक और ने कहा कि “मिस इंडिया से शादी के बाद भी कोई खुश नहीं है, तो सोचने वाली बात है।” सिर्फ इतना ही नहीं, एक यूजर ने सलाह देते हुए लिखा, “कुछ वक्त बीवी-बच्चों के साथ बिताओ सर, अच्छा फील होगा।”
ये भी पढ़ें- एक बार फिर से डराने आ रहा है ‘आहट’, मोहब्बत से मौत तक ले जाएगी ‘आमि डाकिनी’, जानें कब और कहां देखें शो
एक्टर की फिल्में
इन सबके बीच अभिषेक के करियर की बात करें तो उनकी आखिरी हिट फिल्म हाउसफुल 3 थी, जो 2016 में आई थी। उसके बाद मनमर्जियां, घूमर, और आई वॉन्ट टू टॉक जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास असर नहीं दिखा सकीं। लेकिन अब अभिषेक को खुद हाउसफुल 5 से बड़ी उम्मीदें हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म में उनका किरदार दर्शकों को फिर से हंसाने में कामयाब हो रहा है।