'दबंग' विवाद: ओम पुरी से सलमान ने कहा था- 'जाओ कुछ और करो'; अभिनव कश्यप ने फिर साधा निशाना
Abhinav Kashyap On Salman Khan And Om Puri Controversy: फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप लगातार अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। ‘बिग बॉस 19’ में सलमान खान के तंज भरे जवाब के बावजूद, अभिनव कश्यप ने अब एक और बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने सलमान पर न सिर्फ को-एक्टर्स के रोल काटने का आरोप लगाया है, बल्कि यह भी दावा किया है कि सलमान ने एक सीन में दिवंगत अभिनेता ओम पुरी (Om Puri) के पैर छूने से भी इनकार कर दिया था, जिसके बाद सीन को बदलना पड़ा।
अभिनव कश्यप ने ‘बॉलीवुड ठिकाना’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘दबंग’ शुरुआत में 2.45 घंटे की फिल्म थी, लेकिन उन्हें इसे छोटा करने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने दावा किया कि सलमान को फिल्म की लंबाई से ज्यादा दूसरों की भूमिकाओं से समस्या थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान ने अरबाज खान का पूरा रोल काट दिया था, जिसे बाद में दोनों भाइयों ने सुलझा लिया। लेकिन माही गिल (Mahi Gill), जो कि फिल्म में सेकेंड लीड थीं, उनका भी ज्यादातर हिस्सा काट दिया गया, जिससे उनका करियर बर्बाद हो गया।
अभिनव कश्यप ने इस दौरान माही गिल से माफी मांगते हुए कहा कि उनका रोल काटने में उनकी कोई गलती नहीं थी। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने शुरुआत में माही को ही सोनाक्षी सिन्हा वाला ‘रज्जो’ का किरदार ऑफर किया था, लेकिन तब उन्हें कोई हीरो नहीं मिल रहा था। बाद में, अरबाज खान प्रोड्यूसर के तौर पर आए और हीरो फाइनल हुआ, तो उन्होंने माही को अरबाज की गर्लफ्रेंड का रोल दिया। अभिनव ने कहा कि माही ने बिना किसी सवाल के वह रोल स्वीकार कर लिया और उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Diwali WKV: नहीं हुआ एविक्शन, परिवार का गिफ्ट देख फूट-फूट कर रोई नेहल-फरहाना
अभिनव कश्यप ने दिवंगत अभिनेता ओम पुरी और सलमान खान के बीच हुए झगड़े का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ओम पुरी ने फिल्म में 5-6 अच्छे सीन सुनकर ही काम करने के लिए हामी भरी थी। लेकिन सलमान खान ने ओम पुरी के साथ एक सीन करने से साफ इनकार कर दिया, जिसमें चुलबुल पांडे के किरदार को ओम पुरी के पैर छूने थे। अभिनव ने कहा कि सलमान में बहुत अहंकार है और उन्होंने कहा कि ‘मैं उनके पैर नहीं छूऊंगा।’ सलमान ने सीन को तब तक 5-6 बार फिर से लिखवाया, जब तक कि वह उनकी इच्छा के अनुसार नहीं हो गया।
अभिनव ने आगे बताया कि जब वह रिवाइज्ड सीन के साथ ओम पुरी के पास गए, तो वह गुस्सा हो गए। ओम पुरी ने सीधे सलमान खान के पास जाकर पूछा, ‘सलमान, तुम ऐसा क्यों करते हो? अल्लाह ने तुम्हें इतना कुछ दिया है, फिर तुम सबका रोल क्यों खा जाते हो?’ अभिनव के अनुसार, सलमान वहीं बैठे रहे और उन्होंने बहुत रूखेपन से ओम पुरी से कहा, “नहीं करना, जाओ कुछ और करो।” ओम पुरी जी नाराज हो गए थे, जिसके बाद अभिनव ने उनसे माफी मांगते हुए कहा कि वह ये फिल्म उनके लिए कर रहे हैं।