अद्वैत नेमलेकर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड और गुजराती सिनेमा में अपनी खास पहचान बना चुके म्यूजिक डायरेक्टर अद्वैत नेमलेकर आज संगीत जगत का एक जाना-पहचाना नाम हैं। ‘स्पेशल ऑप्स’, ‘आश्रम’, ‘ऑल अबाउट सेक्शन 377’ जैसी वेब सीरीज के लिए शानदार बैकग्राउंड स्कोर दे चुके हैं। इसी बीच हाल ही में अद्वैत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए बन रहे संगीत पर अपनी बेबाक बात रखी है।
दरअसल, उनका मानना है कि तकनीक भले ही तरक्की कर रही हो, लेकिन संगीत में जो असली साउंड से आनंद आता है, वो AI से तैयार धुनों में नहीं मिलती। उन्होंने कहा, “AI को एक टूल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन उससे वो इमोशन्स फीलिंग नहीं आती है जो इंसानी हाथों और सच्चे वाद्य यंत्रों से निकलती है। संगीत ऐसा होना चाहिए जो दिल को छुए और हर उम्र के लोगों को अच्छा लगे।”
‘स्पेशल ऑप्स 2’ के बारे में अद्वैत नेमलेकर ने कही ये बात
इसके साथ ही अद्वैत ने बताया कि ‘स्पेशल ऑप्स 2’ पर काम करते समय उन्हें कई नई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उनका कहना है कि जब कोई सीरीज का पहला सीजन बनाते हैं, तो साउंड की भाषा तय करना सबसे बड़ी चुनौती होती है, जैसे कि सिग्नेचर ट्यून, इंस्ट्रूमेंटेशन और ऑपरेशन वाइज थीम। दूसरे सीजन में इन सबको आगे ले जाना, लेकिन नए ट्विस्ट और नए किरदारों के साथ उसे बरकारर रखना काफी मुश्किल होता है।
ये भी पढ़ें- ‘खुद मरा हुआ इंसान क्या दूसरे को खुश…’ शादी के सवाल पर निया शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
अद्वैत ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की तारीफ करते हुए कहा कि यहां युवा और नई सोच वाली टीमों को काम करने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि ‘स्पेशल ऑप्स’ के निर्देशक नीरज पांडे जैसे फिल्ममेकर उन्हें पूरी क्रिएटिविटी करने की आजादी देते हैं, जिससे वह हर प्रोजेक्ट में कुछ नया और बेहतर देने की कोशिश करते हैं।
संगीतकार का करियर
इन सबके बीच अगर अद्वैत की बात करें, तो उन्होंने अपने करियर में शंकर महादेवन, सुखविंदर सिंह, उषा उत्थुप, जावेद अली और हर्षदीप कौर जैसे दिग्गज गायकों के साथ काम किया है। उन्हें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भी मिल चुका है।