आरती सिंह ने सुनीता आहूजा के बारे में की बात
Aarti Singh spoke about Sunita Ahuja: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में एक वक्त पर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच की अनबन काफी सुर्खियों में रही थी। हालांकि अब दोनों परिवारों के रिश्तों में धीरे-धीरे मिठास लौटती दिख रही है। हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में कहा कि अब सबकुछ ठीक है और उन्होंने पुरानी बातें भूल गई हैं। इस बयान पर अब आरती सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आरती सिंह ने कहा कि हां, मैंने मामी का वो इंटरव्यू देखा। मैं बहुत खुश थी। हम हमेशा से उनके बच्चे थे और मुझे भी कहीं न कहीं पता था कि वो हमसे प्यार करती हैं। इन सालों में जो भी हुआ, आपने मेरी तरफ से कभी कुछ नहीं सुना होगा। मामी ने जो कृष्णा के बारे में कहा, उसे सुनकर मैं बहुत खुश हूं। मैं ये सुनना चाहती थी। मैं खुश हूं कि अब वो भाई से नाराज नहीं हैं।
आरती के इस बयान से साफ है कि परिवार के बीच रिश्ते फिर से पटरी पर लौट रहे हैं। गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच मनमुटाव की शुरुआत तब हुई थी जब बताया गया कि कृष्णा ने एक कॉमेडी शो में अपने मामा गोविंदा को लेकर कमेंट किया था। यह बात सुनीता आहूजा को अच्छी नहीं लगी और दोनों परिवारों के बीच दूरियां बढ़ गईं।
कृष्णा ने कई बार पब्लिकली माफी मांगने और सुलह की कोशिश की, लेकिन रिश्ता सामान्य नहीं हो पाया। साल 2024 में सुनीता आहूजा ने कहा था कि वे ‘द कपिल शर्मा शो’ में हिस्सा नहीं लेंगी क्योंकि उस शो में कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह मौजूद होते हैं। हालांकि, बाद में जब आरती सिंह की शादी हुई, तो गोविंदा उसमें पहुंचे और इसने रिश्तों में नए सिरे से गर्माहट ला दी।
ये भी पढ़ें- मिताली को धोखा देगा अंगद, वृंदा से करने वाला है शादी का ऐलान
हाल ही में सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सब ठीक है। कृष्णा अभिषेक और आरती मेरे बच्चे की तरह हैं। मैं पुराना सब भूल गई हूं। इसके अलावा उन्होंने पारस छाबड़ा के शो में कहा था कि अब एक-दूसरे से लड़ने की उम्र नहीं रह गई है। मैं चाहती हूं कि आरती मां बने। वो घर आती है, यश को राखी बांधती है। इस बयान ने साफ कर दिया कि आहूजा परिवार अब पुरानी बातें भुलाकर आगे बढ़ना चाहता है।