शादी के 9 महीने पूरे होने पर आरती सिंह ने पति संग शेयर की तस्वीरें (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं एक्ट्रेस ने पिछले साल बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी रचाई थी। जिसमें उनके मामा गोविंदा भी कपल को आर्शीवाद देने पहुंचे थे। हालांकि, उनकी मामी यानी गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा नहीं नजर आई थीं। जिससे लोग कयास लगा रहे थे, कि अब भी उनके परिवार में कुछ अनबन है।
ऐसे में अब हाल ही में आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी को 9 महीने पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने पति दीपक चौहान के साथ कई सारी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं। वहीं सामने आई इन तस्वीरों में आरती और दीपक अपने घर की बालकनी में बैठे हुए दोनों ने एक-दूसरे को हग किया हुआ है। इसके साथ ही दूसरी फोटो में दीपक किस कर आरती पर प्यार लुटा रहे हैं। इस बीच आरती ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘9 महीने हो गए आज शादी को…साथ ही अपने पति को टैग भी किया।’
आरती सिंह ने शेयर की फोटो
आरती सिंह द्वारा शेयर की इन लेटेस्ट तस्वीरों में उनका नया लुक देखने को मिल रहा है। इस दौरान दोनों की आउटफिट की बात करें, तो एक्ट्रेस व्हाइट कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनके पति दीपक भी अपनी वाइफ के साथ ट्विनिंग करते हुए व्हाइट शर्ट कैरी किए हैं। वहीं इन तस्वीरों पर फैंस भर-भर के अपना प्यार लुटा रहे हैं और फोटो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। बता दें, आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी मुंबई में ही बड़ी धूमधाम के साथ की गई थी। जिसमें कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक्ट्रेस का करियर
अगर आरती सिंह के करियर की बात करें, तो उन्होंने शो मायका से 2007 में सोनी की भूमिका निभाई। इसके बाद में उन्हें स्टार प्लस के शो गृहस्थी में रानो की भूमिका निभाते हुए देखा गया और फिर थोड़ा है बस थोड़े की जरूर है मुग्दा के रूप में। फिर 2011 में, उन्होंने एकता कपूर के शो परिचय – नई जिंदगी के सपनों का में सीमा की भूमिका निभाई। बाद में उन्होंने कलर्स टीवी के उतरन में काजरी की भूमिका अदा की। साल 2014 में, वह देवों के देव शो में दिखाई दीं। जिसमें महादेव बानी के रूप में नजर आईं। फिर 2019 में, उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भाग लिया और चौथे रनर-अप के रूप में उभरीं।