लाहौर 1947 में सनी देओल मचाएंगे कोहराम
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े हुए तनाव के बाद यह कहा गया था कि लाहौर 1947 फिल्म को लंबे वक्त के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है, लेकिन अब सनी देओल की फिल्म को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर आमिर खान ने बड़ा बयान दे दिया है। एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात करते हुए उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट और सनी देओल के एक्शन सीन पर बात की है। आइए जानते हैं आमिर खान ने सनी देओल के एक्शन सीन पर और फिल्म की रिलीज डेट को लेकर क्या बातें की है।
आमिर खान इस समय अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इसी बीच पिंकविला से बातचीत करते हुए उन्होंने लाहौर 1947 को लेकर बात की जब उनसे पूछा गया कि यह फिल्म कब रिलीज होगी तो, उन्होंने बताया कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी भी चल रहा है। वह पूरा होने के बाद वह फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करेंगे।
ये भी पढ़ें- शेफाली जरीवाला की मौत की वजह, व्रत, पूजा, फ्रिज का खाना, लो-बीपी या दवा?
आमिर खान ने बातचीत के दौरान आगे यह भी बताया कि 1947 एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। ऐसे में इसमें एक्शन के लिए कोई जगह नहीं है। फिर भी सनी देओल अपने एक्शन के लिए पहचाने जाते हैं ऐसे में 1947 लाहौर फिल्म में एक जबरदस्त एक्शन सीन में वह नजर आएंगे। फिल्म में एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस है। जिसमें सनी देओल अपने पुराने दुश्मनों की बैंड बजाते हुए नजर आएंगे।
1947 लाहौर फिल्म असगर वजाहत के मशहूर नाटक ‘जिस लाहौर नइ देख्या ओ जम्याइ नइ’ पर आधारित है। फिल्म में भारत और पाकिस्तान के पार्टीशन की कहानी को दिखाया गया है। कहानी लखनऊ के एक परिवार की है जो विभाजन के वक्त लाहौर जाकर बस जाता है। आमिर खान के मुताबिक फिल्म की कहानी भावनाओं से भरी हुई है और इसमें सनी देओल का एक एक्शन सीन दर्शकों को काफी पसंद आएगा।