OTT पर नहीं तो थियेटर्स के बाद कहां रिलीज होगी आमिर खान की सितारे जमीन पर फिल्म?
Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया कि फिल्म थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं जाएगी। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है, क्योंकि यह फिल्म आमिर खान की तारे जमीन पर फिल्म का सीक्वल है, ऐसे में दर्शक इसे देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। थिएटर के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं जाएगी आमिर खान का यह बयान दर्शकों को हैरान कर रहा है, लोग यह भी जानना चाह रहे हैं तो फिल्म को वो थिएटर के बाद कहां देख पाएंगे?
आमिर खान अपनी फिल्म को हिट करना बखूबी जानते हैं, वह फिल्मों के साथ नया प्रयोग करते हैं और उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करें इसमें वह कोई कसर नहीं छोड़ते। फिल्म के जरिए अच्छी खासी कमाई हो इसके लिए वह नए तरीके अपनाते रहते हैं, लेकिन अब लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि फिल्म थिएटर में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जब रिलीज की जाती है तो फिल्म मेकर्स को अच्छा पैसा मिलता है, तो आमिर खान भला ऐसा घाटे का सौदा क्यों कर रहे हैं? तो चलिए बताते हैं कि मीडिया रिपोर्ट्स में अब क्या कहा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आमिर खान अपनी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म की जगह यूट्यूब पर रिलीज करेंगे। पे पर व्यू स्ट्रेटजी को अपनाते हुए आमिर फिल्म से तगड़ी कमाई भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- अब भी ICU में हैं पवनदीप राजन, 3 और सर्जरी के बाद टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट
बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में है जो किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं हैं। जबकि वह यूट्यूब पर अवेलेबल है, जिनमें पैसा देकर फिल्म देखने का ऑप्शन मौजूद होता है। कहा यह जा रहा है कि आमिर खान इस तरकीब को अपनाने वाले हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया गया है क्या वह सच होता है? फिल्म में आमिर खान के अलावा जेनेलिया डिसूजा नजर आने वाली हैं। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।