आमिर खान की ‘सितारों के सितारे’ डॉक्यूमेंट्री यूट्यूब पर फ्री
Aamir Khan Documentary: आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म सितारे ज़मीन पर ने साल 2025 में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी इमोशनल कहानी से दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई। साल 2007 की क्लासिक फिल्म तारे ज़मीन पर की भावनात्मक कड़ी मानी जा रही इस फिल्म ने 10 नए कलाकारों के जरिए समाज को एक नई सोच दी। अब इस फिल्म की सफलता को और खास बनाते हुए मेकर्स ने इससे जुड़ी एक स्पेशल डॉक्यूमेंट्री ‘सितारों के सितारे’ को यूट्यूब पर बिल्कुल मुफ्त रिलीज कर दिया है।
शानीब बख्शी द्वारा निर्देशित यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म सितारे ज़मीन पर के असली सितारों के पीछे छिपी सच्ची कहानियों को सामने लाती है। इसमें उन माता-पिता की जर्नी दिखाई गई है, जो अपने बच्चों की बीमारी या अलग जरूरतों की सच्चाई से जूझते हैं, उसे स्वीकार करते हैं और फिर उसी हकीकत के साथ एक सकारात्मक, खुशहाल और उम्मीद से भरी जिंदगी बनाते हैं। यह डॉक्यूमेंट्री सिर्फ एक फिल्म का हिस्सा नहीं, बल्कि भावनाओं, संघर्ष और हिम्मत की सच्ची तस्वीर पेश करती है।
आमिर खान प्रोडक्शंस ने इसकी घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि हर चमकते सितारे के पीछे एक ऐसा माता-पिता होता है, जिसने हमेशा अपने बच्चे पर भरोसा किया और उसका साथ दिया। दिल को छू लेने वाली डॉक्यूमेंट्री ‘सितारों के सितारे’ अब यूट्यूब पर बिल्कुल मुफ्त देखें। इस कदम का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इन प्रेरणादायक कहानियों को पहुंचाना है।
सितारे जमीन पर को दर्शकों से मजबूत वर्ड ऑफ माउथ मिला और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। हालांकि, आमिर खान ने फिल्म की यात्रा को सिर्फ सिनेमाघरों तक सीमित नहीं रखा। जनता का थिएटर पहल के तहत उन्होंने इस स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को यूट्यूब पर भी रिलीज किया, जहां इसे केवल ₹100 में देखा जा सकता है। इस पहल के जरिए आमिर ने फिल्म को हर वर्ग के दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की। फिल्म में 10 नए कलाकार आरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर को पेश किया गया है।