जब आमिर खान के रूखे बर्ताव से टूट गया था रानी मुखर्जी का दिल
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रानी मुखर्जी ने एक बार अपने बचपन की ऐसी कहानी साझा की थी, जिसमें उनका मासूम दिल उनके फेवरेट हीरो आमिर खान के कारण टूट गया था। यह किस्सा उनके फैंस के लिए जितना दिलचस्प है, उतना ही इमोशनल भी। रानी मुखर्जी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे बचपन से ही बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन रही हैं।
रानी मुखर्जी ने तो यह तक कहा था कि अगर मौका मिलता तो वह उनसे शादी तक कर लेतीं। लेकिन बिग बी के अलावा रानी का दिल आमिर खान पर भी आ गया था। यह घटना साल 1989 की है, जब आमिर खान अपनी फिल्म ‘लव लव लव’ की शूटिंग रानी के स्कूल के पास कर रहे थे। रानी उस वक्त सिर्फ 10 साल की थीं और आमिर पर उनका तगड़ा क्रश था।
आमिर से मिलने के लिए उन्होंने स्कूल बंक किया और शूटिंग लोकेशन पर जा पहुंचीं। रानी का मकसद सिर्फ एक था कि आमिर से ऑटोग्राफ लेना। रानी बताती हैं कि जब उन्होंने आमिर से ऑटोग्राफ मांगा तो उन्होंने बिना मुस्कुराए, बिना देखे बस किताब में साइन किया और वापस थमा दी। इस व्यवहार से रानी का दिल टूट गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने मेरी तरफ देखा तक नहीं। वो मेरे साथ बहुत रूड थे।
ये भी पढ़ें- मोनाली ठाकुर हुई भावुक, वर्ल्ड म्यूजिक डे पर माता-पिता को डेडिकेट किया गाना
हालांकि, वक्त बीता और रानी ने आमिर के साथ फिल्मों में काम करना शुरू किया। दोनों पहली बार 1997 में फिल्म ‘गुलाम’ में साथ नजर आए। इसके बाद दोनों ने ‘मंगल पांडे’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया और उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई। रानी मुखर्जी का यह किस्सा इस बात को साबित करता है कि फैंस भी सितारों से उम्मीदें रखते हैं और कभी-कभी एक छोटा सा रवैया भी उन्हें भीतर तक छू जाता है।