'सितारे जमीन पर' में झगड़ालू है आमिर खान का किरदार
Aamir Khan Revealed Story of Sitare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ को लोगों ने काफी पसंद किया था और यह फिल्म उसी का सीक्वल है। खुद आमिर खान ने फिल्म के बारे में जानकारी दी है और बताया है कि सितारे जमीन पर फिल्म की कहानी तारे जमीन पर की कहानी के आगे का हिस्सा है, लेकिन यह कहानी 10 कदम आगे बढ़ चुकी है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने किरदार पर भी खुलकर बात की और बताया इसमें उनका किरदार झगड़ालू है।
आमिर खान ने एबीपी नेटवर्क इंडिया एट 2047 शिखर सम्मेलन (India at 2047 Summit) में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इतना ही नहीं उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर भी बात की और उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर अपने किरदार और फिल्म की कहानी को लेकर भी बात की। आमिर खान ने बातचीत के दौरान बताया कि सितारे जमीन में उनका किरदार तारे जमीन पर फिल्म से ठीक उल्टा है। इस फिल्म में उनका किरदार शांत नहीं बल्कि बेहद झगड़ालू है। इस फिल्म में स्टूडेंट्स मिलकर उनके किरदार गुलशन को सबक सिखाने वाले हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फिल्म की कहानी दिलचस्प होने वाली है।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के लॉकेट K का कजोल से कनेक्शन जोड़ रहे यूजर्स, जानें क्यों?
आमिर खान ने बॉलीवुड की फिल्मों को हो रहे नुकसान के लिए सरकार से मदद की गुहार भी लगाई है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सिर्फ 10, 000 स्क्रींस हैं और उनमें से भी सिफर 5,000 स्क्रीन ही हिंदी सिनेमा के लिए उपलब्ध है। अगर इसमें इजाफा किया जाएगा तो यकीनन बॉलीवुड की फिल्में अधिक कमाई करने में कामयाब होगी। इसके अलावा पहलगाम हमले पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह फैसला हमें सरकार पर छोड़ देना चाहिए, सरकार इसके खिलाफ जो भी एक्शन लेगी, वह सही होगा। पीएम मोदी पर हमें भरोसा करना चाहिए, वह लोगों को न्याय जरूर दिलाएंगे।