द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन राष्ट्रपति भवन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की सफलता और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हुई खास मुलाकात है।
फिल्म के जरिए आमिर खान ने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था, लेकिन अब ‘सितारे जमीन पर’ से उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे अभिनय के सच्चे बादशाह हैं।
‘सितारे जमीन पर’ की कहानी
इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा नजर आई हैं और दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म की कहानी ने भी लोगों का दिल छू लिया है। जहां दर्शकों ने फिल्म को भावनात्मक रूप से सराहा, वहीं क्रिटिक्स से भी इसे पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। फिल्म का प्रमोशन भी बड़े पैमाने पर किया गया, जिसमें आमिर खुद पूरी शिद्दत से जुटे रहे।
Acclaimed filmmaker and actor Shri Aamir Khan called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/Jx6QV7OFYj
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 24, 2025
आमिर खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
इसी कड़ी में अभिनेता मंगलवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उन्होंने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर की गई। पोस्ट में लिखा गया, “प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक आमिर खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।” यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और आमिर के फैंस इसे गर्व का पल बता रहे हैं।
बता दें कि इस मुलाकात से ठीक एक दिन पहले आमिर खान ने दिल्ली में ‘सितारे ज़मीन पर’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी आयोजित की थी, जिसमें कई खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया था।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये की कमाई के साथ मजबूत शुरुआत की। शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में तेजी देखी गई और कुल आंकड़ा 20 करोड़ रुपये पार कर गया। रिलीज के महज चार दिनों के भीतर फिल्म ने लगभग 66 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि सप्ताह के अंत तक यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।