आशा पारेख (सोर्स- सोशल मीडिया)
Asha Parekh Birthday Special Story: बॉलीवुड की गोल्डन ऐरा की सबसे पॉपुलर हीरोइनों में से एक आशा पारेख का आज 83वां जन्मदिन है। आशा पारेख का जन्म 2 अक्टूबर 1942 को मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। आशा ने 60 और 70 के दशक में हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी और डांस से दर्शकों का दिल जीता। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ और कुछ किस्से कम ही लोगों को पता हैं।
आशा पारेख के जीवन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है। उनके एक चीनी फैन ने उनसे शादी के लिए भारत आने के बाद उनके घर के बाहर धरना देना शुरू कर दिया। जब कोई उसे हटाने की कोशिश करता, वह छुरी निकालकर धमकी देता। स्थिति बिगड़ने पर आशा पारेख ने पुलिस बुलाई और उस फैन को जेल भिजवा दिया। बाद में फैन ने जेल से उन्हें पत्र लिखा, जिसमें उसने बाहर निकालने की गुहार लगाई, लेकिन आशा पारेख ने इसे हंसी-खुशी टाल दिया।
आशा पारेख ने कभी शादी नहीं की। उन्होंने कई बार कहा कि उनकी किस्मत में शादी लिखी ही नहीं थी। हालांकि, उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है और वह अपनी सिंगल लाइफ से खुश हैं। उनके जीवन में फिल्म निर्माता नासिर हुसैन से एक खास रिश्ता था, लेकिन उनका प्यार कभी शादी तक नहीं पहुंच सका। साल 1999 में फिल्मों से रिटायरमेंट लेने के बाद आशा पारेख ने एक्टिंग को अलविदा कहकर अपनी खुद की डांस अकादमी खोल ली। वह एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं और इस पैशन में व्यस्त रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह सक्रिय हैं और फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
ये भी पढ़ें- ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के लिए नहीं ली फीस, मुनाफे में करेंगे हिस्सा
आशा पारेख की फिल्में जैसे दिल देके देखो, तीसरी मंजिल, जब प्यार किसी से होता है, कटी पतंग और कारवां आज भी दर्शकों की यादों में बसी हुई हैं। इसके अलावा, उन्हें दादा साहब फाल्के अवॉर्ड और पद्म श्री जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। आज भी उनकी अदाकारी, स्टाइल और पर्सनालिटी उतनी ही लोकप्रिय है। जन्मदिन के इस खास मौके पर प्रभात खबर की टीम उन्हें शुभकामनाएं देती है और उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना करती है।