नेशनल अवॉर्ड के ऐलान के बाद क्या है रानी मुखर्जी का रिएक्शन
Rani Mukherjee Reaction On National Award: रानी मुखर्जी बॉलीवुड की जबरदस्त एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई दमदार फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग का परिचय दिया है। रानी मुखर्जी को 71वें फिल्म पुरस्कार में मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया जाएगा, उनके नाम का ऐलान किया जा चुका है। रानी मुखर्जी के करियर के 30 सालों में यह पहली बार है, जब उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिलने जा रहा है। इस पर रानी मुखर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि वह कैसा महसूस कर रही हैं।
रानी मुखर्जी ने अपना बयान शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत कर मैं बेहद खुश हूं। 30 साल के मेरे करियर में यह मेरा पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। एक्ट्रेस के तौर पर मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं कि मेरे काम में कुछ अद्भुत फिल्में शामिल हैं, मुझे इसके लिए जनता से बहुत प्यार मिला है।
ये भी पढ़ें- 71st National Film Awards: हॉरर फिल्मों ने मारी बाजी, वश फिल्म को मिले 2 अवार्ड
रानी मुखर्जी ने आगे कहा, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में मेरे काम को सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रीय पुरस्कार निर्णायक मंडल का धन्यवाद करती हूं। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म निर्माता और निर्देशक के अलावा सह कलाकारों को भी धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार इंडस्ट्री में काम के प्रति मेरे समर्पण और जुनून का प्रमाण है। इसके लिए मैं सभी की शुक्रगुजार हूं।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, क्योंकि 30 सालों से उन्होंने अच्छे और बुरे वक्त में मेरा साथ दिया, बिना शर्त मुझे प्यार दिया और हमेशा मेरा समर्थन करते रहे। मैं उनके बिना कुछ भी नहीं हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मेरा काम आज भी उन्हें पसंद आता है और वह मेरी सराहना करते हैं। रानी मुखर्जी के अलावा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया है। उनका नाम भी बेस्ट एक्टर अवॉर्ड लिस्ट में शामिल है। शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए और विक्रांत मैसी को फिल्म बारवीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर के तौर पर चुना गया है।