71st National Film Awards: जानकी बोदीवाला की फिल्म वश को मिला 2 अवार्ड
Janki Bodiwala Best supporting Actress: गुजराती हॉरर थ्रिलर फिल्म वश ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दो बड़े पुरस्कार अपने नाम किए हैं। ऐसे में यह साबित हो जाता है कि गुजराती सिनेमा भले ही क्षेत्रीय सिनेमा हो, लेकिन इस क्षेत्र में भी जबरदस्त क्रिएटिविटी मौजूद है।
वश फिल्म को सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म घोषित किया गया और इस फिल्म की अभिनेत्री जानकी बोदीवाला को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। यह वाकई गुजराती सिनेमा के लिए गौरवशाली पल है। यह फिल्म एक हॉरर फिल्म है इसलिए यह कहा जा सकता है कि 71वें पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में हॉरर फिल्मों का जलवा भी देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें- 35 साल के करियर में पहली बार शाहरुख खान को मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
वश फिल्म की अगर बात करें तो इस फिल्म में एक ऐसे परिवार की कहानी को दिखाया गया है, जो छुट्टियां मनाने के लिए गांव में जाता है, लेकिन वहां एक रहस्यमयी व्यक्ति घूमने आए परिवार की बेटी को काले जादू के जाल में फंसा लेता है, यह फिल्म बेहद ज्यादा डरावनी है और इसकी सिनेमैटोग्राफी शानदार है। फिल्म का निर्देशन कृष्णदेव याग्निक ने किया है और वही इस फिल्म के लेखक भी हैं।
जानकी बोदीवाला ने इससे पहले भी जबरदस्त अभिनय का परिचय दिया है फिल्म ‘छेल्लो दिवस’ में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। अपनी प्रतिभा के लिए पहचानी जाने वाली जानकी को ‘वश’ में उनकी भूमिका ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने 25वें आईफा अवॉर्ड्स में भी सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
इस फिल्म में जानकी बोदीवाला ने आर्या की भूमिका निभाई है, जिन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की अगर बात करें तो बेस्ट एक्टर का अवार्ड शाहरुख खान और विक्रांत मैसी ने साझा किया है। वहीं कटहल फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला है। शाहरुख खान को अवार्ड उनकी फिल्म जवान की वजह से मिला। तो वहीं विक्रांत मैसी को अवार्ड उनकी फिल्म 12वीं फेल के लिए मिला है। रानी मुखर्जी को भी मैसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड के लिए चुना गया है।