कॉमेडी के किंग अजय देवगन की 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में
Ajay Devgn Blockbuster Films: अजय देवगन एक ऐसे स्टार हैं जो एक्शन, ड्रामा और रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी में भी कमाल का अभिनय करते हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर भी होंगी और यह एक मल्टीस्टारर कॉमेडी एंटरटेनर होगी, जो 1 अगस्त को रिलीज हो रही है। लेकिन उससे पहले क्यों न उनकी कुछ आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों को ओटीटी पर देखकर मूड फ्रेश कर लिया जाए?
अगर आप कॉमेडी के शौकीन हैं, तो ‘सन ऑफ सरदार 2’ से पहले इन फिल्मों को जरूर देखिए। ‘मस्ती’ एक अडल्ट कॉमेडी है जिसमें अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार मौजूद हैं। फिल्म में मस्ती से भरे पल और फनी ट्विस्ट आपको हंसी से लोटपोट कर देंगे। यह फिल्म एक हल्के-फुल्के मनोरंजन की चाहत रखने वालों के लिए परफेक्ट है।
इंद्र कुमार की यह डायरेक्शनल कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल हंसी के साथ एडवेंचर का भी भरपूर डोज देती है। अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी और रितेश देशमुख जैसे कलाकार इसे और भी मजेदार बनाते हैं। आप यह फिल्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। सन ऑफ सरदार अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की रोमांटिक-कॉमेडी है जिसमें संजय दत्त और जूही चावला भी हैं। फिल्म की पंजाबी सेटिंग और हाई एनर्जी डायलॉग्स इसे फुल एंटरटेनिंग बनाते हैं।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘गोलमाल’ की पूरी सीरीज, जिसमें अजय देवगन मुख्य किरदार में हैं, आज भी दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है। खासकर ‘गोलमाल अगेन’ में अजय की कॉमिक टाइमिंग शानदार है। बोल बच्चन फिल्म फैमिली कॉमेडी है, जिसमें अजय देवगन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी ने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया था। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।
ये भी पढ़ें- OTT Releases this Week: सरजमीं, मंडला मर्डर्स और रंगीन से सजेगा यह हफ्ता
अजय देवगन ने भी अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार-2’ की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म पर्दे पर तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क-2 से टक्कर लेगी। मूवी में पहली बार दर्शक अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी देखेंगे।