कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रम्प
वाशिंगटन : आज मित्र देश अमेरिका में करोड़ों लोग मतदान करके अपना नया राष्ट्रपति चुन रहे हैं। अब अमेरिका में अगले 4 वर्षों तक किसकी सत्ता होगी, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की या डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस की यह बस थोड़ी देर में तय हो जाएगा।
आज ये भी तय हो रहा है कि क्या अमेरिका इतिहास रचेगा, क्या पहली बार अमेरिका में कोई महिला राष्ट्रपति बन पाएगी या फिर डोनाल्ड ट्रंप अपने जीवन का सबसे बड़ा कमबैक करेंगे और 4 सालों के बाद एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे।
यहां पढ़ें – राज ठाकरे ने शरद पवार पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- महाराष्ट्र की जनता में जाति का जहर घोला
#WATCH | #USElections2024 | USA: Security visuals from White House in Washington DC; barricading done outside the building pic.twitter.com/IphbyhSJVD
— ANI (@ANI) November 5, 2024
फिलहाल अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जैसे-जैसे वोटिंग खत्म होने की तरफ बढ़ रही है, नतीजे भी वैसे-वैसे आते जा रहे हैं। ऐसे में अब तक 17 राज्यों में नतीजे आ चुके हैं। इनमें 10 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और 7 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिल चुकी है। हालांकि कुछ राज्यों में वोटिंग खत्म होने में अब भी लगभग 2 घंटे का वक्त है।
#WATCH | #USElection2024 | Maryland, USA: Executive Director of the Observer Research Foundation America, Dhruva Jaishankar says, “DC is a terrible place to observe the elections because Washington DC itself I think is the most reliably Democratic constituency in the US. And so… pic.twitter.com/FBZACg4zSx
— ANI (@ANI) November 5, 2024
यहां पढ़ें – शारदा सिन्हा को पीएम मोदी और अमित शाह समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
#WATCH | #USElection2024 | Georgia, USA: US lawmaker and member of the Republican Party, Richard McCormick says, “President Trump has a really good relationship with Prime Minister Modi and Prime Minister Modi is going to be around for a while. They’re both very business savvy,… pic.twitter.com/gCuBvwozbi
— ANI (@ANI) November 5, 2024
जानकारी दें कि अमेरिका के 50 राज्यों में 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटों के लिए वोटिंग बीते मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे शुरू हुई है। वहीं राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही हो रहे संसदीय चुनाव में भी ट्रम्प की पार्टी रिपब्लिकन को बढ़त मिली हुई है।
#WATCH | #USElections2024 | Virginia, USA: Trusha Nikore,
Virginia Democratic Party Poll observer, says, “My role here is to ensure free and fair elections. So I am here to observe the process with the poll workers and elections officials… There are four Fs that are critical… pic.twitter.com/w9SmGSVEXU— ANI (@ANI) November 5, 2024
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए 270 की जरुरत होती है। फिलहाल डोनाल्ड ट्रंपऔर कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है। इधर भारत की बात करें तो विदेश मंत्री एस। जयशंकर ने बीते मंगलवार को कहा था कि भारत ने अमेरिका के पिछले पांच राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के दौरान उसके साथ अपने संबंधों में ‘‘लगातार प्रगति” देखी है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी चुनाव के परिणाम चाहे जो भी हों, “अमेरिका के साथ उसके संबंध और मजबूत ही होंगे”।