उद्धव ठाकरे (सोर्स: एएनआई)
मुंबई: विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की जानकारी अब सामने आ गई है। हालांकि सभी सियासी गठबंधनों में शामिल राजनीतिक दलों में बागियों को मनाने की कवायद सोमवार को उम्मीदवारी वापस लेने की मियाद खत्म होने तक चलती रही। हालांकि इसमें उन्हें पूरी सफलता नहीं मिल सकी। नतीजतन अब सियासी दलों में बागियों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। बागियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने में उद्धव की शिवसेना सबसे आगे निकल गई है। उद्धव की पार्टी ने मंगलवार को अपने पांच बागियों को पार्टी से निकाल दिया।
विधानसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ महायुति में 36 और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी में 14 लोगों ने बगावत की थी। महायुति में बीजेपी के 19 बागी चुनाव मैदान में थे, तो वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना से 16 बागियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
यह भी पढ़ें:– कोल्हापुर में उद्धव ठाकरे का हल्लाबोल, कहा- भाजपा के मददगार महाराष्ट्र के दुश्मन
हालांकि कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निधाला, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान इसी तरह शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) में शरद पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल आदि ने अपने ज्यादातर बागियों को मना लिया।
वहीं महायुति में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत बीजेपी के अन्य नेताओं ने अपने बागियों को मना लिया। लेकिन कोई गठबंधन अपने सभी बागियों को मनाने में सफल नहीं हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने सभी बागियों को अपना नामांकन वापस लेने का फरमान रविवार को ही जारी कर दिया था लेकिन पांच बागी चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े रहे। नतीजतन उद्धव ठाकरे ने भिवंडी पूर्व के रूपेश म्हात्रे, विश्वास नांदेकर, चंद्रकांत घुगुल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:– भाजपा प्रत्याशी के साथ घर से निकलते ही हुआ हादसा, टूटी पैर की हड्डी, चुनाव पर पड़ेंगा असर
नंदगांव विधानसभा सीट से समीर भुजबल, अक्कलकुवा से हिना गावित, मीरा रोड से गीता जैन, सिंदखेड राजा से गायत्री शिंगणे, बीड से ज्योति मेटे, सोलापुर सिटी सेंट्रल से तौफीक शेख, श्रीवर्धन से राजा ठाकुर, सावनेर से अमोल देशमुख, काटोल से याज्ञवल्क्य जिचकर, रामटेक से चंद्रपाल चौकसे, उमरेड़ से प्रमोद घरड़े, नागपुर पश्चिम से नरेंद्र जिचकर, सोलापुर सिटी नॉर्थ से शोभा बंशेट्टी चुनावी मैदान में डटे है।
महाविकास अघाड़ी के नेताओं के समझाने के बाद भी, कसबा, शिवाजीनगर और पार्वती विधानसभा क्षेत्रों में बगावत करने वाले कांग्रेसी उम्मीदवारों को शहर कांग्रेस द्वारा नोटिस दिया गया है। बगावत खत्म करके मविआ आधिकारिक उम्मीदवारों को समर्थन की घोषणा देने को निर्देश उन्हें दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर शहर कांग्रेस ने निलंबन की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है तथा निर्णय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस को भी भेजी गई है।