योगी आदित्यनाथ (सोर्स: सोशल मीडिया)
वाशिम: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाशिम पहुंचे। यहां से उन्होंने महाविकास अघाड़ी पर जमकर हमला बोला। सीएम याेगी वाशिम में जनसभा को संबाेधित करते हुए महा महाविकास अघाड़ी को ‘महा अनाड़ी’ करार दिया।
महाराष्ट्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ महायुति है और दूसरी तरफ महा विकास अघाड़ी के रूप में ‘महा अनाड़ी’ गठबंधन है। उन्होंने कहा कि महा अनाड़ी का मतलब जिसे देश और धर्म की चिंता न हो। जिसको राष्ट्रीयता की चिंता ने हो। जिसे राष्ट्र और समाज में मुल्यों की चिंता न हो। यह काम यह महा अनाड़ी गठबंधन कर रहा है।
लोगों को एकता का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “बंटिए मत, क्योंकि जब हम बंटे थे तब हम कटे थे। अगर हम एक हैं, तो हम महान हैं, अगर हम एक हैं, तो हम सुरक्षित हैं।” उन्होंने लोगों से एकजुट रहने और समाज और देश की सुरक्षा को मजबूत करने की अपील की।
यह भी पढ़ें:– राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में उछाला जातिगत जनगणना का मुद्दा, नागपुर से मोदी-अडानी पर किया हमला
मुस्लिम बहुल वाशिम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत्रपति शिवाजी महाराज बनाम औरंगजेब का मुद्दा उठाया और हिंदुत्व को धार देने का काम किया। सीएम योगी ने कहा कि वाशिम विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह से लोगों का हुजूम उमड़ा है, वह महाराष्ट्र में भाजपा की विजय गाथा लिखने वाला है।
वाशिम की सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सत्ता आती-जाती रहेगी लेकिन भारत रहना चाहिए, मजबूत रहना चाहिए। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कहते थे कि राम नहीं थे, कृष्ण नहीं थे, आज चुनाव में भले ही ये कह रहे हों लेकिन इन पर विश्वास नहीं होता। राम हमारी रग-रग में, कण-कण में हैं।
आतंकवाद पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक समय था जब पाकिस्तान भारत के अंदर आंतकवादी वारदात को आगे बढ़ाता था, पाकिस्तान के घुसपैठिए भारत के अंदर घुसकर कही भी बम फोड़ देते थे। लेकिन आज मोदी के नेतृत्व में नया भारत है, अगर भारत की सीमा पर अतिक्रमण करोगे तो फिर राम नाम सत्य है की ही यात्रा निकलेगी।
यह भी पढ़ें:– अहेरी विधानसभा में गुटबाजी से वोटों का खेल होगा निर्णायक, धर्मराव बाबा आत्राम को बेटी भाग्यश्री दे रही चुनौती
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने अभी अयोध्या में दिवाली का आनंद लिया है। पूरी दुनिया ने देखा कि अयोध्या किस तरह दीयों से जगमगा रही थी। यह तो बस शुरुआत है, अयोध्या ही नहीं, अब हम काशी और मथुरा की ओर भी बढ़ चले हैं।