(डिजाइन फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी गठबंधनों में शामिल राजनीतिक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर जारी गतिरोध धीरे-धीरे खत्म होने के करीब पहुंच गया है। लेकिन इस देरी के बाद सियासी दलों ने जिन उम्मीदवारों को उम्मीदवारी दी है, उनकी वजह से कई सीटों पर सियासी संग्राम हाई प्रोफाइल हो गया है। बात मुंबई की करें तो मुंबई में वर्ली में पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र और मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने सांसद मिलिंद देवड़ा को चुनावी रण में उतारा है।
इसी तरह उद्धव की शिवसेना के विधायक सुनील प्रभु के खिलाफ सीएम शिंदे ने पूर्व सांसद संजय निरुपम को उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं तुकाराम काते का मुकाबला शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत के भाई सुनील राउत से होना है।
अणुशक्ति नगर सीट से अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक के खिलाफ शरद पवार गुट ने एक्ट्रेस स्वरा भारस्कर के पति फहाद अहमद को उम्मीदवार बनाकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। इन सीटों के परिणाम जानने के उत्कंठा लोगों में अभी से देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें:– BJP नेता वसंतराव देशमुख पुलिस हिरासत में! कांग्रेस की जयश्री थाेराट की बढ़ी मुश्किलें, जानिए क्या है मामला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए अब महज दो दिन और शेष बचे हैं। मंगलवार तक इच्छुक उम्मीदवार उम्मीदवारी अर्ज दाखिल कर सकते हैं। इससे पहले रविवार की देर शाम के समय शिवसेना शिंदे गुट ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी, कांग्रेस ने तीसरी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने छठवीं लिस्ट जारी करके मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी बढ़ा दी।
सीएम शिंदे ने मुंबई में पांच उम्मीदवार घोषित किए। इनमें वर्ली में मिलिंद देवड़ा, दिंडोशी में संजय निरुपम, अंधेरी-पूर्व में मुरजी पटेल, चेंबुर में तुकाराम काते तथा विक्रोली में सुवर्णा सहदेव करंजे को उम्मीदवार घोषित किया है। इन सभी का मुकाबला शिवसेना उद्धव गुट के उम्मीदवारों से ही होना है।
मुंबई में शिंदे गुट ने अपने दमदार उम्मीदवारों के जरिए खासकर उद्धव सेना को निशाना बनाने की जबरदस्त योजना बनाई है। वर्ली में देवड़ा से आदित्य ठाकरे के मुकाबले की तर्ज पर दिंडोशी में सुनील प्रभु से संजय निरुपम का मुकाबला होगा। इसी तरह अंधेरी-पूर्व में मुरजी पटेल का मुकाबला ऋतुजा लटके से होना है। 2019 में इस सीट ऋतुजा के पति व शिवसेना उम्मीदवार रमेश लटके विजयी हुए थे। लेकिन रमेश लटके ने बीजेपी के मुरजी पटेल को 16,965 वोटों से हराया था।
यह भी पढ़ें:– चुनाव से पहले देवेन्द्र फडणवीस ने दिखाया आत्मविश्वास, बीजेपी बनेगी सबसे बड़ी पार्टी, बनाएगी सरकार
रमेश लटके के निधन के कारण 2022 में हुए उपचुनाव में ऋतुजा जीत गई थीं। अब अंधेरी-पूर्व से बीजेपी एक बार फिर से मुरजी को अपना उम्मीदवार बनाना चाहती थी। जबकि शिंदे गुट मुंबई पुलिस के सेवानिवृत्त इनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी संस्कृति शर्मा को चुनाव लड़ाना चाहता था। बीजेपी मुरजी पटेल की उम्मीदवारी पर अड़ गई तो मुरजी को शिंदे सेना के टिकट पर चुनाव लड़ाने पर दोनों दल सहमत हो गए।
इसी तरह चेंबुर में तुकाराम काते, प्रकाश फातर्पेकर को चुनौती देंगे जबकि विक्रोली से सुवर्णा सहदेव करंजे, मौजूदा विधायक सुनील राउत को टक्कर देने वाली हैं। गौरतलब हो कि सुनील राउत, महायुति के नेताओं को लगातार निशाना बनाने वाले शिवसेना उद्धव गुट के सांसद व प्रवक्ता संजय राउत के सगे भाई हैं।
शिवसेना बनाम शिवसेना की तर्ज पर मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट पर अजित की एनसीपी बनाम शरद पवार की एनसीपी के बीच जबरदस्त हाई प्रोफाइल मुकाबला देखने को मिलेगा। इस सीट के जरिए शरद पवार अपने पूर्व मंत्री व विधायक नवाब मलिक को सबक सिखाने का प्रयास कर रहे हैं।
एनसीपी में अजित पवार के नेतृत्व में हुई बगावत के दौरान नवाब जेल में बंद थे, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वह अजित के पाले में चले गए थे। अब महायुति में बीजेपी के विरोध के कारण नवाब अपनी परंपरागत सीट से एनसीपी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं। इसलिए उन्होंने अपनी बेटी सना को विधानसभा में भेजने की योजना बनाई।
नवाब मलिक के प्रयासों से अजित पवार गुट ने सना मलिक को अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार घोषित किया है। लेकिन शरद ने सना को रोकने के लिए कांग्रेस नेता व बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को अपना उम्मीदवार बना दिया है।
इससे पहले अखिलेश यादव की युवा इकाई समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके फहाद को शरद पवार ने अपनी पार्टी का सदस्य बना लिया और रविवार को एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अणुशक्ति नगर से फहद को पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया।