दुष्यंत चौटाला (सोर्स- सोशल मीडिया)
चंडीगढ़: हरियाणा में चुनावी शंखनाद होते ही बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। कुछ दिन पहले तक राज्य की बीजेपी सरकार में साझेदार रहे जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच साठ-गांठ होने का राग अलाप रहे हैं। चौटाला ने ताजा बयान में कुछ ऐसा कहा है जिससे हरियाणा की सियासत में भूचाल आने को है।
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को कहा कि अगर हुड्डा परिवार की भाजपा से साठगांठ न होती तो कांग्रेस नेता अजय माकन राज्यसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए होते। उन्होंने उचाना क्षेत्र की यात्रा के दौरान पत्रकारों से यह बात कही। चौटाला के इस बयान के बाद सियासी हंगामा मचने के आसार साफ नज़र आ रहे हैं।
यह भी पढे़ं:– राजनीतिक रिंग में जोर आज़माएंगे मुक्केबाज मनोज कुमार के भाई राजेश, कांग्रेस के टिकट पर लगाएंगे जीत का पंच!
चौटाला ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा परिवार की भाजपा से साठगांठ जगजाहिर है। अगर साठगांठ नहीं होती तो आज अजय माकन राज्यसभा सदस्य होते।
चौटाला के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि उन्होंने यह बात तब कही है जब उन्हें इस बात का यकीन हो चुका है कि जेजेपी को विपक्षी गठबंधन की तरफ से वेटेज नहीं मिलने वाला है। क्योंकि इससे पहले दुष्यंत ने सरकार से अलग होते हुए कांग्रेस की तारीफ की थी लेकिन चुनाव नजदीक आते-आते अब माहौल बदल चुका है।
उल्लेखनीय है कि जून 2022 में हरियाणा की दो राज्यसभा सीट के लिए चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ की वजह से माकन को हार का सामना करना पड़ा था। परिणाम की घोषणा से पहले कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की जीत लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन भाजपा समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली थी।
यह भी पढे़ं:– बीजेपी-विपक्ष के लिए नयी चुनौती बनेंगी बीएसपी, मायावती का इंटेंशन देगा नया टेंशन