शीतल म्हात्रे (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव नजदीक आने के साथ ही राज्य में राजनीतिक लड़ाई हिंसक हो गई है। इस बीच एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने जोगेश्वरी विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) सदस्यों द्वारा अपनी महिला कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात 12 नवंबर को जोगेश्वरी मातोश्री क्लब में दो ‘सेना’ दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) नेता शीतल म्हात्रे ने आरोप लगाया कि मंगलवार देर रात यूबीटी कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं पर हमला किया और उनके कपड़े ‘फाड़’ दिए।
शीतल म्हात्रे ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “यूबीटी के जोगेश्वरी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं पर हमला किया। उन्होंने वीडियोग्राफी करने की कोशिश की, उनके कपड़े फाड़ दिए और बाद में एक महिला की कार पर हमला किया और उसके घर तक उसका पीछा किया।”
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena leader Sheetal Mhatre says, "UBT's Jogeshwari assembly constituency candidate's workers attacked the women of Shiv Sena- they tried to the video, tore their clothes and later attacked one the woman's car, followed her to her… pic.twitter.com/cvU2YUP5ZK
— ANI (@ANI) November 12, 2024
उन्होंने कहा, “उनमें से कुछ अपराधी, आधे हत्यारे थे। उन्हें पता है कि वे चुनाव हारने जा रहे हैं, और वे भय का माहौल बनाने और महाराष्ट्र में चल रही शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घटना की सूचना दी है, और उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के इतिहास से योगी का नहीं कोई संबंध, अकोला में योगी आदित्यनाथ के बयान पर भड़के नाना पटोले
म्हात्रे ने कहा, “लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे; हमने अपने मुख्यमंत्री शिंदे साहब से बात की है, और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी, और सब कुछ नियंत्रण में लेने का काम शुरू हो गया है।”
शितल म्हात्रे ने सवाल उठाया, “मैं उद्धव जी से पूछना चाहती हूं, आपके लोग क्या कर रहे हैं? मैं आदित्य ठाकरे और रश्मि ठाकरे से पूछना चाहती हूं, आप क्या कर रहे हैं? आपके लोग महाराष्ट्र की महिलाओं पर इस तरह से हमला कर रहे हैं।”
आपको बताते चले कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
यह भी पढ़ें- चारकोप में यशवंत सिंह के समर्थन में उतरी शिवसेना UBT, बोले इस बार ‘खोखे वाली’ सरकार की होगी बड़ी हार
(एजेंसी इनपुट के साथ)