शरद पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 22 उम्मीदवारों की घाेषणा की गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने दूसरी सूची में 22 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अब तक 67 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है और हम सभी जगहों पर जीतेंगे।
बता दें कि एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने इसके पहले 45 प्रत्याशियों की एक सूची जारी की थी। शनिवार को 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। महा विकास अघाड़ी के बीच सीटों के बंटवारे पर जयंत पाटिल ने कहा कि अभी कोई बैठक नहीं होगी। फोन पर चर्चा हो रही है। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) लगभग 90-90 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, 2-3 सीटें कम या ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहा लॉरेंस बिश्नोई! बाबा सिद्दीकी की सीट से लड़ने का मिला ऑफर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की लिस्ट में इंदापुर विधानसभा सीट से हर्षवर्द्धन शाहजीराव पाटिल का नाम आधिकारिक उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया है। इसके अलावा वसमत से दांडेगांवकर जयप्रकाश रावसाहेब सालुंके, वडगांव शेरी विधानसभा सीट से बापूसाहेब तुकाराम पठारे, जलगांव ग्रामीण विधानसभा से गुलाबराव देवकर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
शरद पवार गुट ने बदनापुर विधानसभा सीट चौधरी रूपकुमार नेहरूलाल, कर्जत-जामखेड से रोहित राजेंद्र पवार, शिरूर से अशोक रावसाहेब पवार, घनसावंगी से राजेश टोपे, घाटकोपर पूर्व से राखी हरिश्चंद्र जाधव, जिंतूर से विजय माणिकराव भांबले, तिरोड़ा से रविकांत खुशाल बोपचे, राहुरी विधानसभा सीट से प्राजक्त प्रसादराव तनपुरे को प्रत्याशी बनाया है।
बता दें महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार है। सत्ताधारी गठबंधन में भाजपा के अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है। वहीं दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP ने दूसरी लिस्ट में किया 22 नामों का ऐलान, जानिए किस सीट पर उतारे प्रत्याशी