शाइना एनसी (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की प्रत्याशी शाइना एनसी को ‘इंपोर्टेड माल’ कहने पर शिवसेना (यूबीटी) के सासंद अरविंद सावंत लगातार घिरते जा रहे है। शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराई। जिसके बाद अरविंद सावंत ने शनिवार को अपने बयान को लेकर माफी मांग ली। लेकिन शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने अरविंद के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें माफी मांगने के जरूरत नहीं है।
संजय राउत के बयान के बाद शाइना एनसी ने राउत पर निशाना साधते हुए उनके बयान को लेकर उद्धव गुट के आधिकारिक रुख के बारे सवाल किया है। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि “मैं शिवसेना (यूबीटी) से संजय राउत के बयान के बारे में पूछना चाहती हूं, जिन्होंने कहा कि अरविंद सावंत को माफी मांगने की जरूरत नहीं है क्योंकि शायना एनसी आयातित हैं।”
यह भी पढ़ें:– शाइना एनसी पर विवादित टिप्पणी के मामले में अरविंद सावंत के समर्थन में उतरी प्रियंका चतुर्वेदी, पीएम मोदी पर किया हमला
शाइना एनसी ने कहा कि “मैं संजय राउत से कहना चाहती हूं कि अगर आपको ‘माल’ शब्द पर कोई आपत्ति नहीं है, तो यह आपकी मानसिकता को दर्शाता है। ‘महाविनाश अघाड़ी’ का आधिकारिक रुख क्या है? अरविंद सावंत ने एफआईआर दर्ज होने के 30 घंटे बाद माफी मांगी और फिर संजय राउत कहते हैं कि माफी की कोई जरूरत नहीं है।”
#WATCH | Shiv Sena leader Shaina NC says, “…I want to ask Shiv Sena (UBT) about the statement of Sanjay Raut, who said that he (Arvind Sawant) doesn’t need to apologise as she (Shaina NC) is “imported”… I want to say to Sanjay Raut that if you have no objection to the word… pic.twitter.com/6NZKHwb7Ov
— ANI (@ANI) November 2, 2024
बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत द्वारा शिवसेना नेता शाइना एनसी पर की गई टिप्पणी पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि “कोई अपमान नहीं हुआ है। अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुंबादेवी से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी बाहर से आई हैं और वह एक ‘आयातित माल’ हैं।
यह भी पढ़ें:– वर्षों पुरानी परंपरा टूटेगी? पार्टी के बाद अब परिवार में भी फूट, अलग-अलग पाडवा मनाएंगे अजित और शरद पवार
संजय राउत ने कहा कि “अगर वह एक ‘आयातित माल’ हैं, तो यह महिला का अपमान कैसे है? आपने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा? आपको एक बार इतिहास देखना चाहिए। ‘बाहर का माल है तो बाहर का माल है’ अगर कोई बाहर का व्यक्ति चुनाव लड़ता है, तो लोग कहते हैं कि वह बाहर से आया है। इतना बड़ा मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है।”