उद्धव ठाकरे (सोर्स: एक्स@ShivSenaUBT_)
बुलढाणा: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरम हो चुका है। शुक्रवार को महायुति और महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर वार-पलटवार किया। शुक्रवार शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महायुति पर जमकर हमला बोला। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान कहा कि इससे महायुति में दरार पड़ गई है।
शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘बटेंगे तो कटेंगे’ टिप्पणी को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा अस्वीकार करना यह दिखाता है कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में एकता नहीं है।
कुछ महीने पहले सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने का जिक्र करते हुए उद्धव ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर महाराष्ट्र के इतिहास की ‘सबसे भ्रष्ट’ सरकार होने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें:– झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे शरद पवार, सातारा से अमित शाह का MVA पर करारा प्रहार
बुलढाणा में एक चुनावी रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा कि “योगी की टिप्पणी को अजित पवार द्वारा अस्वीकार किया जाना दिखाता है कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में कोई एकता नहीं है। महाराष्ट्र की जनता को योगी आदित्यानाथ के बयान से बचाना चाहिए।”
बता दें कि महाराष्ट्र में अपनी चुनावी रैलियों में यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा लगा रहे हैं। वहीं महायुति के सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख अजित पवार ने गुरुवार को कहा था कि राज्य के लोग ऐसी टिप्पणियों की सराहना नहीं करते हैं और महाराष्ट्र के लोगों ने हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का प्रयास किया है। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में भाजपा, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राकांपा शामिल हैं।
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसे चुनाव से पहले प्रचार के लिए राज्य के बाहर से नेताओं को लाना पड़ रहा है। उन्होंने महायुति के सहयोगियों को राज्य के साथ विश्वासघात करने वाला करार देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र से प्यार करने वाले और इसे धोखा देने वालों के बीच मुकाबला है।
यह भी पढ़ें:– अरविंद सावंत के बयान के बाद निर्वाचन आयोग हुआ सख्त, राजीव कुमार ने दिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश
उद्धव ठाकरे ने कहा कि महायुति सरकार महाराष्ट्र के इतिहास में सबसे भ्रष्ट है। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के निर्माण में भ्रष्टाचार किया। अशुभ हाथों से किया गया काम कभी सफल नहीं होता और प्रतिमा ढह गई।” शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।
एमवीए राज्य में सत्ता में आती है, तो हर जिले में शिवाजी महाराज के मंदिर बनवाएगी यह घोषणा उद्धव ठाकरें ने की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘मंदिर शासन करने और महिलाओं का सम्मान करने की शिवाजी महाराज की शिक्षाओं को उजागर करेंगे।” उन्होंने कहा कि वह गुजरात के सूरत में भी मराठा योद्धा का मंदिर बनवाएंगे।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि “उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शिवाजी महाराज की जय का नारा बर्दाश्त नहीं कर सकते। फडणवीस ने कहा कि आप पहले ठाणे के मुस्लिम बहुल इलाके मुंब्रा में एक मंदिर बनाएं। क्या आपको मुख्यमंत्री शिंदे के गृह जिले में छत्रपति शिवाजी का मंदिर बनाना मुश्किल लगता है। उन्हें लगता है कि शिवाजी महाराज वोट पाने की मशीन हैं।”
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूछा कि अजित पवार बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के बगल में कैसे बैठते हैं, जिनकी पार्टी ने एनसीपी नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था और उन्हें आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से जोड़ा था।
बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को 2022 में धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। 2024 के विधानसभा चुनाव में नवाब मलिक एनसीपी की टिकट पर मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)