नरेंद्र मोदी (सौजन्य-एएनआई)
चिमूर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए आज चिमूर पहुंचे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिमूर में एक रैली को संबोधित कर रहे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाविकास आघाडी के कार्यों की निंदा की और कहा कि महाराष्ट्र का विकास करना महाविकास आघाडी के बस की बता नहीं है। उन्होंने धारा 370 के बारे में कहा कि जहां भारत का संविधान पैर नहीं रख सकता था, वहां संविधान पहुंचा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के 370 की धारा के प्रस्ताव के बारे में कहा है कि, “कांग्रेस और उसके साथी कश्मीर में फिर से धारा 370 वापस लाकर लागू करने का प्रस्ताव सदन में लाए है। सदन में पास करवा रहे है। ये लोग वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता है।”
#WATCH चिमूर(महाराष्ट्र): PM नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस और उसके साथी कश्मीर में फिर से धारा 370 वापस लाकर लागू करने का प्रस्ताव सदन में लाए हैं…ये लोग वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता है।" pic.twitter.com/Mup2kFVprS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2024
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र पर मंडरा रहा दोहरा संकट! मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों तक अलर्ट जारी
प्रधानमंत्री का मानना है कि कांग्रेस वालों को सिर्फ विकास प्रोजेक्ट्स पर ब्रेक लगाना आता है। आघाडी को भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा खिलाड़ी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कामों को अटकाना, लटकाना और भटकाना इस पर कांग्रेस ने डबल पीएडी की है।
नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “महाराष्ट्र का तेज विकास अघाडी वालों के बस की बात नहीं है। अघाडी वालों ने विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी कर दी है…अघाडी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी…”
#WATCH चिमूर(महाराष्ट्र): PM नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "महाराष्ट्र का तेज विकास अघाडी वालों के बसकी बात नहीं है। अघाडी वालों ने विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी कर दी है…अघाडी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी…" pic.twitter.com/FjiFypBEdZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2024
नक्सलवाद के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की इस क्षेत्र ने भी दशकों तक बहुत कुछ झेला है। नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “चंद्रपुर के इस क्षेत्र ने भी दशकों तक नक्सलवाद की आग को झेला है। कांग्रेस और उसके साथियों ने आपको सिर्फ और सिर्फ खूनी खेल दिए है। हमारी सरकार ने नक्सलवाद पर लगाम लगाई है।”
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने बीजेपी के नाकामी के गिनाए आंकड़े, किसानों की आत्महत्या पर सत्तारूढ़ पार्टी के बताए काम