असदुद्दीन ओवैसी (सोर्स: सोशल मीडिया)
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अब वोद जिहाद का मुद्दा उठने लगा है। भाजपा नेताओं की वोट जिहाद वाली टिप्पणी पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पलटवार किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।
हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने छत्रपति संभाजीनगर में औरंगाबाद मध्य निर्वाचन क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से बातचीत की। एआईएमआईएम ने इस निर्वाचन क्षेत्र से नसीर सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला शिवसेना के मौजूदा विधायक प्रदीप जायसवाल और शिवसेना (यूबीटी) के बालासाहेब थोराट से है।
शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा नेताओं की ‘वोट जिहाद’ टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना करते हुए पूछा कि क्या वे प्रधानमंत्री के अरब देशों के दौरे के समय भी इसी भाषा इस्तेमाल करते हैं। ओवैसी ने पूछा कि “उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में ‘वोट जिहाद’ की बात कर रहे हैं। लेकिन क्या वे उसी भाषा का इस्तेमाल तब भी करते हैं जब प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) अरब देशों का दौरा करते हैं।”
यह भी पढ़ें:– पीएम मोदी ने नांदेड़ में खेला जाति का कार्ड, बोले- एससी, एसटी और आदिवासियों की एकजुटता से समर्थन खो रही कांग्रेस
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि छत्रपति संभाजीनगर संभाग में 324 किसान आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन कोई इसकी चर्चा नहीं करता है। ओवैसी ने कहा कि इसके बजाय भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को वोट जिहाद याद आ रहा है। वे सिर्फ एक समुदाय को टारगेट रहे हैं। उन्हें जवाब देना चाहिए कि वे मराठा समुदाय देनें में क्यों विफल रहे।”
असदुद्दीन ओवैसी मराठाओं, मुसलमानों और दलितों से एकजुट रहने की भी अपील की। ओवैसी कहा कि महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए यह समय की मांग है कि मराठा, मुस्लिम और दलित एकजुट रहें तथा सद्भाव से रहें। बता दें कि औरंगाबाद मध्य विधानसभा सीट राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र का हिस्सा है, जहां मनोज जरांगे शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का मुंबई से बीजेपी को जवाब, बोले- हम पूरे कर रहे वादे
बता दें कि भाजपा नेता और राज्य के उपमुख्मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी महा विकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीट में से 14 सीट पर वोट जिहाद देखा गया। एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।
उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था कि धुले लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार पांच विधानसभा क्षेत्रों में 1.9 लाख मतों से आगे थे। लेकिन मालेगांव मध्य विधानसभा सीट पर हुए मतदान के कारण हमारे उम्मीदवार सिर्फ 4,000 मतों से चुनाव हार गए।