बाला नंदगांवकर (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बड चुका है और सभी उम्मीदवार अब जल्द-से-जल्द नामांकन दर्ज करने की प्रक्रिया को पूरा करने में लगे है। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता बाला नंदगांवकर ने शुक्रवार को अपना नामांकन अर्ज दाखिल कर दिया है।
बाला नंदगांवकर ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो इस बार वह उद्धव और राज ठाकरे को एक साथ लाने की कोशिश करेंगे। बाला नंदगांवकर मुंबई की शिवडी विधानसभा सीट से राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
इस सवाल पर कि क्या वह ठाकरे भाइयों को एक साथ लाने का प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी ऐसा किया है और भविष्य में भी मौका मिलने पर ऐसा करूंगा।”
Maharashtra Navnirman Sena (MNS) leader and the party's candidate from the Shivadi assembly seat in Mumbai, Bala Nandgaonkar says, "15 years ago I contested the election from here and won but in between PM Modi's wave came and everything was lost… I am loyal to the Thackeray… pic.twitter.com/Joz2P8nuyE
— ANI (@ANI) October 26, 2024
बाला नंदगांवकर का कहना है कि हालांकि वह मनसे के “सैनिक” हैं, लेकिन इसके साथ ही वे दिवंगत शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के भी “सैनिक” हैं। बाला नंदगांवकर 1990 के दशक में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने छगन भुजबल को हराया था।
भुजबल अविभाजित शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। एक दशक बाद जब राज ठाकरे का उद्धव ठाकरे से मतभेद हो गया और उन्होंने स्वयं शिवसेना छोड़ दी, तो नंदगांवकर ने भी पार्टी छोड़ दी।
जानकारी के लिए आपको बताते चले कि मनसे ने अब तक 288 सीटों में से 50 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और मतदान की गणना 23 नवंबर को होनी है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव को लेकर नाना पटोले का बड़ा बयान, बोले- शनिवार को घोषित हो जाएंगे सभी प्रत्याशियों के नाम
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में 25 अक्टूबर तक कुल 44 उम्मीदवारों ने 60 उम्मीदवारी अर्ज दर्ज की गई हैं। शुक्रवार तक मुंबई शहर में 12 उम्मीदवारों ने 18 उम्मीदवारी अर्ज दाखिल किए तो वहीं मुंबई उपनगर में 32 उम्मीदवारों ने 42 उम्मीदवारी अर्ज दाखिल किए हैं। सिर्फ शुक्रवार को 20 उम्मीदवारों ने 26 उम्मीदवारी अर्ज दाखिल किए। इनमें मुंबई शहर में चार उम्मीदवारों ने पांच तो मुंबई उपनगर में 16 उम्मीदवारों ने 21 अर्ज भरे हैं।
यह भी पढे़ं- ‘पांच सीट दो वरना 25 पर लड़ेंगे’, सपा नेता अबू आजमी का MVA गठबंधन को कल दोपहर तक का अल्टीमेटम
(एजेंसी इनपुट के साथ)