बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर (सोर्स: सोशल मीडिया)
ठाणे: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीति दलों ने प्रचार शुरू कर दिया है। नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाना भी शुरू कर दिया है। राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव के लिए अपने-अपने घोषणापत्र भी जारी करेंगे। महायुति में शामिल अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 6 नवंबर को अपना घोषणापत्र जारी करने वाली है। इस बीजेपी ने एक नेता ने विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के खिलाफ आरोपपत्र जारी करने का ऐलान कर दिया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाडी के नेताओं की कथित विफलताओं को उजागर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी विपक्षी गठबंधन के खिलाफ रोजाना ‘आरोपपत्र’ जारी करेगी। बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित महा विकास अघाड़ी के नेताओं के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी रोजाना ‘आरोपपत्र’ जारी करेगी।
यह भी पढ़ें:– जामनेर विधानसभा सीट से 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, इन दिग्गजों के बीच होगा कांटे का मुकाबला
अतुल भातखलकर ने आरोप लगाया एमवीए के नेताओं ने विकास में बाधा डाली और महाराष्ट्र के किसानों, महिलाओं तथा युवाओं के हितों को नुकसान भी पहुंचाया। भातखलकर ने दावा किया कि पिछली एमवीए सरकार का कार्यकाल भ्रष्टाचार, विकास विरोधी, किसानों के मुद्दों और कमजोर वर्गों की उपेक्षा से भरा रहा।
बीजेपी नेता अतुल भातखलकर ने कहा कि एमवीए स्वार्थी गठबंधन है और इसे को सत्ता से दूर रखने और जनता के दृढ़ संकल्प को मजबूत करने के लिए भाजपा ने आरोपपत्रों की यह शृंखला शुरू की है। भातखलकर ने एमवीए पर राज्य में पिछली सरकार के दौरान पुलिस के जरिए जबरन वसूली के साथ-साथ कोविड से संबंधित कई घोटालों को छिपाने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव के लिए कल जारी होगा एनसीपी का घोषणापत्र, अजित पवार बारामती से करेंगे ऐलान
कांदिवली पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्षी गठबंधन के इन कथित घोटालों को उजागर करने और भ्रष्ट नेताओं को राजनीति से हटाने में मदद करने की योजना बना रही है।
बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। राज्य में दो प्रमुख गठबंधन चुनावी मैदान में आमने सामने है। एक तरफ सत्तारूढ़ महायुति तो दूसरी तरफ महा विकास अघाड़ी।
सत्तारूढ़ महायुति में बीजेपी के साथ अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी व एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना शामिल है। वहीं महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) शामिल है।