कांग्रेस में शामिल हुए सुधाकर श्रृंगारे (सोर्स: एक्स@mpsshrangare)
लातूर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लातूर में में बड़ा झटका लगा है। बीच चुनाव एक बड़े नेता ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर ली और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार करना भी शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र में बीजेपी के पूर्व सांसद सुधाकर श्रृंगारे मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने यह राजनीतिक फैसला ऐसे समय लिया है, जब राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।
सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए सुधाकर श्रृंगारे ने कहा कि वे जनकल्याण और लातूर के विकास को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा “आपका प्रबल समर्थन। विश्वास वही पुराना है। एक नई शुरुआत! कांग्रेस पार्टी में प्रवेश।”
भक्कम साथ आपली..
विश्वास तोच जुना..
आरंभ नवा! काँग्रेस पक्षात जाहीर प्रवेश.#प्रवेश #AmitDeshmukh #CongressParty #Congress #latur #maharashtra #hathbadlegahalaat #DilipraojiDeshmukh@RahulGandhi @NANA_PATOLE @VijayWadettiwar @AmitV_Deshmukh @MeDeshmukh pic.twitter.com/Nu1fK7b5tJ — Sudhakar Shrangare (@mpsshrangare) October 29, 2024
यह भी पढ़ें:– माहिम में अमित ठाकरे का समर्थन करेगी बीजेपी, देवेन्द्र फडणवीस बोले- हमारा रुख अडिग
पूर्व सांसद सुधाकर ने कहा कि वे कांग्रेस के प्रगतिशील भविष्य के विजन में विश्वास के कारण इस पार्टी में शामिल हुए हैं। सुधाकर श्रृंगारे को अमित देशमुख और दिलीपराव देशमुख की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल कराया गया। कहा जा रहा है कि उनके इस फैसले से लातूर में भाजपा के वोट बैंक पर असर पड़ेगा।
सुधाकर श्रृंगारे ने 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर जीता था। 2024 के चुनाव में भाजपा ने उन्हें फिर से टिकट दिया, लेकिन वे कांग्रेस के शिवाजीराव कलगे से हार गए। 2019 में सुधाकर श्रृंगारे ने कांग्रेस उम्मीदवार को भारी अंतर से हराया।
सुधाकर को 661,495 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को केवल 3,72,384 वोट मिले। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के शिवाजीराव कलगे जीते और उनके समर्थकों को 49.15 प्रतिशत वोट मिले, जबकि सुधाकर श्रृंगारे को उनके समर्थन में 5,47,140 वोट मिले।
यह भी पढ़ें:– नवाब मलिक का BJP पर बड़ा हमला, बोले- अजित पवार ने भाजपा के साथ राजनीतिक समझौता किया विचारधारा का नहीं
लातूर शहर का परिसीमन कर लातूर शहर और लातूर ग्रामीण को अलग कर दिया गया। यहां हमेशा कांग्रेस का दबदबा रहा है। लातूर शहर से अमित देशमुख जीतते रहे हैं, जबकि पिछले तीन चुनावों में लातूर ग्रामीण सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। भाजपा ने लातूर शहर से अर्चना चाकुरकर और लातूर ग्रामीण से रमेश कराड को टिकट दिया है।