पीएम मोदी, योगी और खड़गे (फोटो- सोशल मीडिया)
Bihar News: आजादी के बाद पटना के सदाकत आश्राम (बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय) में पहली बार CWC की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के अलावा देश अलग-अलग हिस्सों से पार्टी बड़े नेता शामिल हुए। इस बैठक की चर्चा बिहार समेत पूरे देश में हो रही है। वहीं दूसरी तरफ बैठक में कांग्रेस ने बिहार सहित पूरे देश की राजनीतिक और मानवीय समस्याओं पर चर्चा की।
गौरतलब है कि CWC कांग्रेस की सबसे एलीट कमेटी है। यही कमेटी बड़े-बड़े फैसले लेती है। CWC की बैठक पर कांग्रेस कार्यकार्ताओं और नेताओं की नजर तो रहती है, साथ प्रतिद्वंदी पार्टियां भी नजर रखती हैं। सदाकत आश्रम में कांग्रेस की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने योगी आदित्यनाथ के एक फरमान का जिक्र किया, जिसमें यूपी सरकार ने जातिगतल सम्मेलनों पर बैन लगा दिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC की बैठक को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि किन विषयों पर चर्चा हुई। इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश और सीएम योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र है। जिसमें खड़गे ने यूपी में जातिगत सम्मेलनों पर बैन के मामले में योगी की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा है।
खड़गे ने लिखा “सबसे अजीब बात UP के मुख्यमंत्री ने की , जो अपने आप को प्रधानमंत्री का उत्तराधिकारी समझते हैं। उन्होंने पहले आरक्षण के विरोध में लेख भी लिखा था। अब उन्होंने जातियों के नाम पर होनेवाली रैलियों पर रोक लगा दी है। क्या प्रधानमंत्री जी देश को बताएंगे कि एक तरफ़ हम सब जाति जनगणना करने की बात कर रहे हैं, और दूसरी तरफ़ ऐसे लोग जो अपने ऊपर हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरते हैं, उनको आपके मुख्यमंत्री जेल में डालने की बात कर रहे हैं। क्या ये सही है? आपको जनता को बताना चाहिए।”
ये भी पढें-भारत में भी सड़कों पर उतरे Gen-Z, इस राज्य में आगजनी और पथराव के बाद बवाल, सामने आए नेपाल जैसे VIDEO
मल्लिकार्जुन खड़गे का यह बयान कथित दौर पर भाजपा के अमित शाह खेमें में खलबली मचाने वाला है। क्योंकि विपक्ष सत्ता के जिस नेता को टारगेट करता है, स्पष्ट रूप से उसका कद बढ़ जाता है। क्योंकि वर्तमान में प्रधानमंत्री के उत्तराधिकारी के रूप में दो नेताओं के नाम चर्चा होती है। जिसमें स्वाभाविक तौर पर गृहमंत्री अमित शाह पहले नंबर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर योगी आदित्यनाथ हैं।