Jammu-Kashmir Election Results : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच रवींद्र रैना ने जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्य में पार्टी के प्रदर्शन के बाद यह बड़ा फैसला लिया। इससे पहले रवींद्र रैना खुद जम्मू रीजन की नौशेरा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब धीरे-धीरे साफ होते जा रहे हैं। रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। वहीं, एनसी और कांग्रेस का गठबंधन 47 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं, बीजेपी भी 29 सीटों पर आगे चल रही है और 11 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है।
यह भी पढ़ें:- Jammu-Kashmir Election Results : उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के नए सीएम, फारुख अब्दुल्ला ने कर दिया ऐलान
चुनाव नतीजों में कई बड़े उलटफेर भी हुए हैं। जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व विधायक रविंदर रैना नौशेरा सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी ने 7 हजार 819 वोटों से हराया। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि बीजेपी का सबसे बड़ा हिंदुत्व चेहरा और लोकप्रिय होने के बावजूद वह चुनाव क्यों हार गए? जम्मू के राजौरी जिले की इस सीट पर हिंदू, मुस्लिम और सिख वोटर हैं।
आपको बता दें कि यह जिला पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। ऐसे में बीजेपी के रविंद्र रैना की यहां मजबूत पकड़ मानी जाती है। लेकिन चुनाव में उनकी हार बीजेपी को बड़ा झटका देने वाली है। चुनाव से पहले किए गए सर्वेक्षण में वह उमर अब्दुल्ला के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय चेहरा थे।
यह भी पढ़ें:- Jammu Kashmir Election Results: 5वें राज्य में खुला आम आदमी पार्टी का खाता, जम्मू-कश्मीर की इस सीट पर दर्ज की जीत
पार्टी के प्रदर्शन में तो जम्मू और कश्मीर में पिछली बार से बढ़िया प्रदर्शन किया है। 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी यहां 25 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि इस बार पार्टी को 29 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। लेकिन बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना खुद चुनाव हार चुके हैं। यही वजह है कि उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।