विधायक सावित्री जिंदल (सोर्स-सोशल मीडिया)
चंडीगढ़: हरियाणा के चुनाव नतीजों ने बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई है। इस बार नतीजों ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है। बीजेपी राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। 48 सीटें जीतने वाली बीजेपी राज्य में लगातार मजबूत होती जा रही है। बीजेपी विधायकों की संख्या अब 50 के पार हो गई है।
दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बाद हिसार से चुनाव लड़ने वाली सावित्री जिंदल ने भी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब बीजेपी विधायकों की संख्या 51 हो गई है। सावित्री जिंदल कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। बीजेपी ने उनकी जगह हिसार से कमल गुप्ता को टिकट दिया था।
यह भी पढ़े:- भाजपा के इस नेता में है हार को जीत में बदलने की क्षमता, हरियाणा चुनाव में साबित कर दी अपनी स्किल
बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार राम निवास राणा को 18,941 वोटों के अंतर से हराया। सावित्री जिंदल को 49,231 वोट मिले, जबकि कांग्रेस कैंडिडेट को 30,290 वोट मिले।
#WATCH | Delhi: Independent MLA from Haryana’s Hisar Assembly seat, Savitri Jindal extends support to BJP She says, “…For the development of Hisar, I have decided to support the BJP government.” pic.twitter.com/nfWA7bjcVd — ANI (@ANI) October 9, 2024
जीत के बाद सावित्री जिंदल ने कहा था कि चुनाव में उन्हें लोगों का पूरा समर्थन और प्यार मिला। इसी की बदौलत मैं चुनाव जीतने में सफल रही हूं। मैं हिसार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी। हिसार की जनता हमारा परिवार है और हम उनके विकास के लिए हरसंभव काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आप सभी ने मिलकर यह चुनाव लड़ा है, यह जीत सबकी जीत है। इसके लिए मैं हिसार परिवार को बधाई देती हूं।
28 सितंबर को जारी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, सावित्री जिंदल 36।3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पांचवीं सबसे अमीर भारतीय हैं। वह देश की सबसे अमीर महिला हैं और भारत के शीर्ष 10 सबसे अमीर लोगों में एकमात्र महिला अरबपति भी हैं।
यह भी पढ़े:- सपा ने जारी की यूपी उपचुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, इन दिग्गजों को मिला मौका