हार गए स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना
हासन : कर्नाटक से मिली बड़ी खबर के अनुसार JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक के हासन से लोकसभा आज चुनाव हार गए हैं। गौरतलब है कि , चुनाव के दौरान ही उन पर रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपी लगे थे।मामले पर चुनाव आयोग की वेबसाइट को देखें तो, प्रज्वल रेवन्ना को 6 लाख 24 हजार 142 वोट मिले हैं। जबकि उनके ख़िलाफ़ लड़ रहे कांग्रेस के श्रेयस पटेल को 6 लाख 67 हजार 861 वोट मिले हैं। इस तरह से देखें तो रेवन्ना के ऊपर श्रेयस ने 43 हजार से ज़्यादा के वोट मार्जिन से जीत हासिल की है।
देखा जाए तो इस सीट को जेडीएस का गढ़ भी कहा जाता है। इसी सीट से पार्टी प्रमुख एचडी देवेगौड़ा यहां से पांच बार संसद चुने जा चुके हैं। 1991 में पहली बार, फिर 1998 में, इसके बाद 2004, 2009 और 2014 में। इसके बाद साल 2019 में प्रज्वल रेवन्ना पहली बार इस सीट से जीते थे। 2014 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने वाले ए मंजू अब की बार भाजपा के टिकट पर उनके खिलाफ थी।
जानकारी दें कि ,हासन सीट से 15 प्रत्याशी मैदान में थे हालांकि यहां पर इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी- जेडीएस गठबंधन और कांग्रेस पार्टी के बीच था। जेडीएस ने इस सीट पर पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को उम्मीदवार बनाया था। जबकि कांग्रेस पार्टी ने एम। श्रेयस पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया। इन दोनों के बीच ही सीधा मुकाबला था।
गौरतलब है कि ,हासन सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी, लेकिन फिर उसी हफ़्ते प्रज्वल रवन्ना के कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। उन पर और उनके पिता एचडी रेवन्ना पर यौन शोषण और बलात्कार के संगीन आरोप लगे थे। बाद में कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने स्पेशल जांच टीम (SIT) का गठन किया। SIT ने प्रज्वल रेवन्ना को तलब किया था, लेकिन वो वीडियो सामने आने से पहले ही देश छोड़कर जर्मनी भाग गए थे। आखिरकार राजनीतिक दवाब पड़ने के बाद बीते गुरुवार, 30 मई की रात रेवन्ना बेंगलुरु लौट आए। जांच टीम ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही अरेस्ट कर लिया। अगले दिन कोर्ट में पेशी हुई, जहां से उन्हें 6 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।