कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची (डिजाइन फोटो)
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर रात उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने बाकी बची हुई 49 में सी 40 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। सूची के मेन चेहरों की बात करें तो पंचकूली से भजनलाल के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को प्रत्याशी बनाया हैतो वहीं, कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे पर भी भरोसा जताया है।
कांग्रेस ने तीसरी सूची में अंबाला सिटी से निर्मल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, मुलाना से सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी को भी प्रत्याशी बनाया है। अभी कांग्रेस की तरफ से 9 उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है। बाकी आम आदमी पार्टी और भाजपा ने सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें:- हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने सभी 90 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट। pic.twitter.com/pzRlckdpnl
— Congress (@INCIndia) September 11, 2024
इसके अलावा जगाधरी सीट से अकरम खान, यमुनानगर से रमन त्यागी, पिहोवा से मंदीप सिंह, गुहला से देवेंद्र हंस, कलायत से विकास सहारण, पूंडरी से सुल्तान सिंह, इंद्री से राकेश कुमार कंबोज, करनाल से सुमिता विर्क, वीरेंद्र सिंह राठौड़ घरौंदा, पानीपत शहर से वरिंदर कुमार शाह, राई से जय भगवान आंतिल, जींद से महाबीर गुप्ता, फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया, रतिया से जरनैल सिंह और ऐलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल को टिकट दिया गया है।
जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उनमें आदमपुर सीट से चंद्र प्रकाश, हांसी से राहुल मक्कड़, बरवाला सीट से राम निवास घोरेला, हिसार से राम निवास रारा, नलवा से अनिल मान, लोहारू से राजबीर सिंह फरतिया, बाढड़ा से सोमवीर सिंह, मनीषा सांगवान शामिल हैं। दादरी से, भवानी खेड़ा से प्रदीप नरवाल, अटेली से अनीता यादव, नारनौल से राव नरेंद्र सिंह, बावल से एमएल रंगा, कोसिल से जगदीश यादव, पटौदी से पर्ल चौधरी, हथीन से मोहम्मद इरशाद, पलवल से करण दलाल, पृथला से रधुबीर तेवतिया। बड़खल से विजय प्रताप, बल्लभगढ़ से पराग शर्मा और फरीदाबाद से लखन कुमार सिंगला पर दांव लगाया है।
यह भी पढ़ें:- हरियाणा चुनाव 2024: आम आदमी पार्टी ने जारी की पांचवी लिस्ट, जानिए कहां, किन चेहरों पर लगाया दांव?