महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई : महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी हलचल तेज होती नजर आ रही है, क्योंकि 20 नवंबर को यहां की जनता सत्ता किसे सौंपना है इसका निर्णय ले सकती है। इस विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने कुछ आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार पता चला है कि मतदान करने वाले कुल 9.7 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 100 साल या उससे ज्यादा साल के मतदाताओं की संख्या करीब 47,392 है।
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 18-19 आयु वर्ग के करीब 22,22,704 मतदाता हैं, जबकि 100 साल या उससे अधिक उम्र के मतदाता यानी सबसे अधिक 109 वर्ष के कुल 47,392 मतदाता हैं। राज्य में 9,70,25,119 रजिस्टर्ड मतदाता हैं, जिनमें 5,00,22,739 पुरुष, 4,69,96,279 महिलाएं और 6,101 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा क्षेत्र के लिए दाखिल 7,994 उम्मीदवार के नामांकन पत्र जांच के बाद वैलिड पाए गए। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यानी सीईओ ऑफिस ने गुरूवार को एक बयान में बताया कि 921 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र इनवैलिड पाए गए।
ये भी पढ़ें :- गुहगार विधानसभा सीटः उद्धव के भास्कर जलाएंगे मशाल या शिंदे गुट के राजेश बेंडल चलाएंगे बाण?
उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की प्रोसेस 22 अक्टूबर को शुरू हुई और 29 अक्टूबर को समाप्त हुई। नामांकन पत्रों की 30 अक्टूबर को जांच की गई, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 4 नवंबर है।
महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और इन चुनाव नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किया जाने वाला है। सत्ता के लिए मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ दलों के गठबंधन ‘महायुति’ और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘महा विकास आघाडी’ यानी एमवीए के बीच होने वाला है, हालांकि छोटे दल और निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं। महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा, शिंदे गुट वाली शिवसेना और अजित पवार वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी राकांपा शामिल हैं जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास आघाडी में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे और राकांपा यानी शरदचंद्र पवार शामिल हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)