ECI ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को किया आमंत्रित
नई दिल्ली : एक बड़ी खबर के अनुसार चुनाव आयोग ने आगामी 3 दिसंबर, 2024 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है। जानकारी दें कि, ECI ने कांग्रेस की अब सभी वैध चिंताओं की समीक्षा करने और उन्हें व्यक्तिगत रूप से सुनने के बाद लिखित जवाब देने का आश्वासन दिया है।
इस बाबत आयोग ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) INC को अपने अंतरिम जवाब में राजनीतिक दलों की भागीदारी के साथ पारदर्शी मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया को भी दोहराया है। आयोग ने अभी भी कांग्रेस को उसकी सभी वैध चिंताओं की आगे की समीक्षा का आश्वासन भी दिया है।
Responding to the issue raised by INC regarding voter turnout data, EC asserts no discrepancy in voter turnout data which is available with all candidates polling station wise and is verifiable. Gap in 5 PM polling data and final voter turnout are due to procedural priorities, as… — ANI (@ANI) November 30, 2024
जानकारी दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर संदेह जताते हुए सुबे के कांग्रेस के नेताओं ने सवाल खड़े किए थे। चर्चा ये थी कि आखिर डेटा अपेडेशन के बाद करीब 10 लाख वोट कैसे बढ़ सकते हैं? पार्टी का कहना था कि, आखिर सभी ऑनलाइन प्रोसेस होने के बावजूद दिक्कत कहां आ रही है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के चुनाव आयोग पहुंचने से पहले पार्टी नेता नाना पटोले ने कहा यह भी कहा था कि चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए। इवीएम और मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अपनी शिकायतों के साथ चुनाव आयोग से मिलने जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक मनु सिंघवी, केसी वेणुगोपाल, रमेश चेन्थला और अन्य नेता शामिल थे।
महाराष्ट्र चुनाव की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि, बीते शुक्रवार 29 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में हार को लेकर कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ने चुनावी प्रक्रिया को संदिग्ध बना दिया है और ऐसे में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराना निर्वाचन आयोग का संवैधानिक दायित्व है।
इतना ही नही कार्य समिति ने यह फैसला किया था कि चुनावी प्रक्रिया से ‘‘हो रहे गंभीर समझौते” से जुड़ी चिंता को राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में उठाया जाएगा। पार्टी का यह भी कहना है कि वह इस मुद्दे पर ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों को भी साथ लेगी।
महाराष्ट्र चुनाव की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में हालिया चुनावी नतीजों, ईवीएम और मत पत्रों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई थी। वहीं करीब साढ़े चार घंटे तक चली मैराथन बैठक में 81 नेताओं ने हिस्सा लिया। इस कार्य समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव में महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावी नतीजों का हवाला देते हुए कहा गया है, ‘‘ पूरी चुनावी प्रक्रिया की शुचिता से गंभीर रूप से समझौता किया जा रहा है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव एक संवैधानिक दायित्व है, जो चुनाव आयोग की पक्षपातपूर्ण कार्यप्रणाली के कारण गंभीर सवालों के घेरे में आ रहा है।” (एजेंसी इनपुट के साथ)