सुलभा खोडके व सुनील देशमुख (सोर्स-सोशल मीडिया)
अमरावती: चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा तय की है और उम्मीदवारों या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों को अपना दैनिक खर्च निरीक्षक के पास जमा करना अनिवार्य है। इस बीच रिकॉर्ड के मुताबिक सबसे ज्यादा खर्च अमरावती विधानसभा सीट से एनसीपी अजीत पवार उम्मीदवार सुलभा खोडके ने किया है।
इससे कम खर्च कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख का है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों उम्मीदवारों द्वारा किए गए वास्तविक खर्च और दिखाए गए खर्च में भारी अंतर है। इसलिए दोनों को चुनाव निर्णय अधिकारी को नोटिस जारी किया है। जिसका प्रत्याशियों को जवाब देना होगा।
विधानसभा चुनाव के संबंध में उम्मीदवारों को स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधियों के माध्यम से चुनाव खर्च का पंजीयन एवं प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु प्रस्तुत करना आवश्यक है। अमरावती विधानसभा के लिए मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने अपने दैनिक खर्चों को जांच के लिए खर्च निरीक्षकों को सौंप दिया। हालांकि, यह बताया गया है कि वास्तविक उम्मीदवारों द्वारा दिखाए गए व्यय और शैडो रजिस्टर में दर्ज खर्च के बीच विसंगति है। कुल 8 प्रत्याशियों के खर्च रिकार्ड में विसंगति है। इसलिए उपमंडल अधिकारी और चुनाव रिटर्निंग अधिकारी ने ऐसे उम्मीदवारों को लिखित नोटिस जारी कर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किया गया जवाब जिला खर्च नियंत्रण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
उम्मीदवार सुलभा खोडके ने दिखाया गया खर्च 1 लाख 14 हजार 550 है, लेकिन वास्तविक रजिस्टर पंजीयन के अनुसार 12 लाख 78 हजार 49 रुपए है। वहीं प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख ने 75 हजार 484 रुपए का खर्च दिखाया है, लेकिन रजिस्टर पंजीयन के अनुसार 11 लाख 2 हजार 451 रुपए खर्च किए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार जगदीश गुप्ता ने उम्मीदवारी खर्च 1 लाख 34 हजार 692 रुपये का दिखाया है, जबकि वास्तविक रजिस्टर के अनुसार 2 लाख 16 हजार 329 रुपये खर्च किए हैं।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र चुनाव: मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के लिए सर्वोपरि है तुष्टिकरण राजनीति, अचलपुर सीएम योगी का पलटवार
मनसे उम्मीदवार मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल ने जो खर्च दिखाया है वह 1 लाख 33 हजार 37 रुपये है और रजिस्टर के मुताबिक 2 लाख 54 हजार 537 रुपये है। बसपा प्रत्याशी मेघा तायडे द्वारा खर्च 14 हजार 700 दर्शाया गया है, जबकि रजिस्टर एंट्री के अनुसार यह 28 हजार 100 है। निर्दलीय प्रत्याशी अनुष्का बेलोरकर द्वारा दिखाया गया खर्च 1 लाख 65 हजार 440 है, जबकि वास्तविक रजिस्टर के अनुसार यह 1 लाख 83 हजार 192 है। प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी सैयद अबरार ने 82 हजार 50 रुपये का खर्च दिखाया है, जबकि वास्तविक रिकॉर्ड के मुताबिक उन्होंने अब तक 1 लाख 41 हजार 2 रुपये खर्च किए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद निसार मोहम्मद यूसुफ ने 24 हजार 475 रुपये खर्च किए हैं, जबकि रजिस्टर के अनुसार उनका खर्च 27 हजार 100 रुपये हुआ है।
अमरावती विधानसभा क्षेत्र में कुल 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। दैनिक खर्च लेखा निरीक्षण के लिए उपलब्ध नहीं कराने पर चुनाव निर्णय अधिकारी अमरावती द्वारा 4 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया गया है। इनमें वंचित बहुजन आघाड़ी के उम्मीदवार राहुल मेश्राम, निर्दलीय उम्मीदवार रितेश तेलमोरे, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के उम्मीदवार इरफान खान उस्मान खान, आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार अलीम पटेल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- चीन में खून की प्यासी हुई कार, 35 लोगों की ले ली जान…43 गंभीर रूप से घायल