ओवैसी ने छिड़का फड़णवीस के घावों पर नमक, कहा कभी नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री (असदुद्दीन ओवैसी, देवेन्द्र फड़णवीस डिजाइन फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पृष्ठभूमी में सभी राजनितिक पार्टियां अपने प्रचार में जुटी हुइ है। प्रचार के वक्त एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर किये जा रहे है। इसी बीच MIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की आलोचना करते हुए कहा कि देवेंद्र फड़णवीस दोबारा कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा।
जैसे-जैसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, राज्य में राजनीति गरमाती जा रही है। दो दिन पहले छत्रपति संभाजीनगर में बोलते हुए देवेंद्र फड़णवीस ने बयान दिया था कि वह वोट जिहाद का जवाब धर्मयुद्ध से देना चाहते हैं। उनके इस बयान पर ओवैस ने निशाना साधा है। मीडिया से बात करते हुए औवेसी ने कहा कि अब देवेंद्र फड़णवीस दोबारा कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उनके ये सपना कभी पूरा नहीं होंगा। वे सिर्फ दिखावे के लिए साथ हैं, अंदर से वे सिर्फ एक-दूसरे की ही टांग खींच रहे हैं, ये मैं जानता हूं। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री इस शहर में आए और उन्होंने बिना किसी कारण के मेरा नाम भी लिया।
ये भी पढें : महाराष्ट्र चुनाव: महायुति को लेकर अजित पवार का बढ़ा आत्मविश्वास, इतनी सीटों पर जीतने का कर दिया दावा
ओवैसी ने आगे कहा कि लेकिन देवेन्द्र फड़नवीस, ये याद रखना तुम मेरा मुकाबला नहीं कर सकते। अगर आप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक साथ भी बैठें, तो भी आप मेरी भाषा का मुकाबला नहीं कर सकते, ऐसा कहते हुए उन्होंने सीधे फड़णवीस पर निशाना साधा। वोट जिहाद पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि हमारे पूर्वज अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद कहते थे और अब फड़नवीस हमें जिहाद सिखा रहे हैं। लोकतंत्र में वोट जिहाद और धर्मयुद्ध कहां से आ गया? आपने विधायक खरीदे, क्या हम आपको चोर कहें? फडणवीस जिहाद की बात कर रहे हैं। लेकिन उनके अपने नायक अंग्रेजों को प्रेम पत्र लिख रहे थे, जबकि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने विदेशी शासकों के साथ समझौता नहीं किया।
ओवैसी ने आगे कहा कि हमने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने का रास्ता दिखाया। मालेगांव लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी को वोट नहीं मिले तो फड़णवीस ने वोट जिहाद की बात कही। जब उन्हें वोट नहीं मिलता तो वे इसे जिहाद कहते हैं। अयोध्या में उनकी हार हुई। ऐसा कैसे हुआ? हिंदू संत रामगिरि महाराज के बयान पर हुए विवाद का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा कि पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देवेंद्र फड़णवीस ने ओवैसी का नाम जिहाद और धर्मयुद्ध से जोड़ा।
ये भी पढें : बटोगे तो कटोगे, एक हैं तो सेफ हैं, बीजेपी के इन नारों के पीछे क्या है असली मकसद?
ओवैसी ने आगे कहा कि क्या चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? देवेंद्र फड़णवीस, आपने कई विधायक खरीदे हैं, आपको डाकू कहा जाए या क्या? फड़णवीस ने महाराष्ट्र का प्रोजेक्ट गुजरात में क्यों जाने दिया? क्या आप मोदीजी से डरते हैं? क्या जारांगे पाटिल का नाम आपकी जुबान से उतर जाएगा? तो कभी नहीं। उसने भी ऐसी ट्रिक अपनाई है।