अजित पवार (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में रोज नए तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच एनसीपी नेता अजित पवार के एक बयान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या अजित पवार सीएम की कुर्सी पर दावेदारी ठोक रहे हैं? एक मीडिया संस्थान से बातचीत में उन्होंने शरद पवार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले भाजपा नेता सदाभाऊ खोत को कड़ी फटकार लगाई। लेकिन जब मुख्यमंत्री फेस को लेकर उनसे पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि प्रमोशन सबको चाहिए।
अजित पवार से जब पूछा गया कि क्या आप महायुत में ही सीएम बनने की ख्वाहिश रखते हैं? इस पर अजित पवार ने कहा कि एक क्लर्क तक चाहता है क उसका प्रमोशन हो, तो फिर हम क्यों नहीं चाहेंगे। उन्होंने कहा कि आगे देखा जाएगा क क्या होता है। अजित पवार इससे पहले भी मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी की बात कह चुके हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में यमुना के घाट पर नहीं कर सकेंगे छठ पूजा, प्रदूषण के चलते HC ने नहीं दी परमिशन
चुनाव से चंद दिन पहले उनका यह बयान, बहुत कुछ बयां करता है। वो भी तब जब एक दिन पहले ही अजित पवार ने शरद पवार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले भाजपा नेता को कड़ी फटकार लगाई थी। बता दें कि अजित पवार ने खुद फोन भी किया और देवेंद्र फडणवीस से शिकायत भी की। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे बंटोगे तो कटोगे को लेकर भी अजित पवार काफी सख्त नजर आए और साफ तौर पर कहा कि महाराष्ट्र शिवाजी महाराज की धरती है, यहां यह सब नहीं चलेगा।
यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या पर ओवैसी ने कही बड़ी बात, सरकार से मांगा जवाब