अजित पवार (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव बेहद करीब पहुंच गए है और ऐसे में अपने ही गठबंधन के नेता के नारे का विरोध करते एनसीपी (अजित पवार) पार्टी के नेता प्रमुख अजित पवार नजर आ रहे है। अजित पवार ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का विरोध किया है।
महाराष्ट्र चुनाव से पहले सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति से जुड़े नेता एनसीपी (अजित पवार) के प्रमुख नेता अजित पवार ने सीएम योगी का दिया हुआ नारा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का विरोध किया। उन्होंने कहा कि मै इसका समर्थन नहीं करता और महाराष्ट्र में इस तरह के नारे नहीं चलते।
अजित पवार ने सबका साथ सबका विकास के नारे के पक्ष में रहते हुए कहा कि, “मै इसका समर्थन नहीं करता। महाराष्ट्र में इस तरह के नारे नहीं चलते। ये नारे यूपी या झारखंड में या कही और चलते होंगे, लेकिन यहां नहीं चलता।” अजित पवार ने बटेंगे तो कटेंगे के नारे का जवाब देते हुए कहा सबका साथ, सबका विकास।
हाल ही में बीजेपी के तरफ से आ रहे नारे पीएम मोदी का ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’, योगी आदित्यनाथ का ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ इस तरह के नारे सामने आ रहे है। इसके बाद अजित पवार ने इस तरह के नारों का विरोध किया है। अजित पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र शिवाजी, शाहू जी महाराज और आंबेडकर की भूमि है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी के संकल्प पत्र में किसानों, महिलाओं और युवाओं पर फोकस, जानें क्या हैं ये खास वादे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि बाहर के लोग आते है और इस तरह के नारे लगाते है। अजित पवार ने कहा भले ही हमारी पार्टी मिलकर काम कर रही है लेकिन हमारी पार्टी की विचारधारा अलग-अलग है।
ये सब दूसरे राज्यों में चलता होगा लेकिन ये महाराष्ट्र में काम नहीं करता। इसलिए दूसरे मुख्यमंत्रियों को यह तय करना चाहिए कि उन्हें क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं।
एनसीपी प्रमुख अजित पवार के इस बयान पर शिवसेना (शिंदे गुट) के संजय निरूपम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के कहने का मतलब अजितदादा समझ नहीं रहे है। उनका कहना है कि अगर आप बिखर जाते है तो कमजोर हो जाते है और अगर आप एकजुट रहते है तो मजबूत रहते है। उन्होंने कहा कि अजित दादा अभी समझ नहीं रहे है, आगे जल्द ही समझ जाएंगे। योगी आदित्यनाथ की बटेंगे तो कटेंगे लाइन चलेगी और अजितदादा को समझना होगा।
यह भी पढ़ें- कमला हैरिस की तरह हारेगी कमलाबाई, बोले संजय राऊत – नाशिक को ड्रग्समुक्त बनाने के लिए वसंत गिते को वोट देगी जनता